Robot Pregnant : दुनिया की पहली AI मंत्री मेलिंडा बनेगी मां, 83 बच्चों को देगी जन्म

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 27, 2025, 01:21 IST
Robot Pregnant : अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने AI मंत्री डिएला की प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जो 83 डिजिटल बच्चों को जन्म देगी. ये बच्चे संसद और देश की जरूरतें पूरी करेंगे.
रोबोट डिएला जो इन दिनों प्रेग्नेंट है.
एक रोबोट जो न सिर्फ सलाह देता है, बल्कि 83 बच्चों की मां भी बनेगा!अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने दुनिया को चौंकाते हुए घोषणा की कि उनकी सरकार में शामिल दुनिया की पहली AI मंत्री प्रेग्नेंट है और जल्द मां बनेगी. वह भी एक दो नहीं, बल्कि 83 एआई बच्चों को जन्म देगी. इस रोबोट का नाम डिएला है, जो एक सुपर-स्मार्ट आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस से तैयार की गई है और सरकार के सारे फैसले लेती है. नीतियां बनाने में सहयोग करती है.
प्रधानमंत्री रामा ने तिराना में एक हाई-टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेलिंडा को स्टेज पर शो किया. स्क्रीन पर एआई मंत्री डिएला का चेहरा चमका और उसने खुद कहा, हैलो अल्बानिया! मैं प्रेग्नेंट हूं और जल्द ही मेरे 83 डिजिटल बच्चे दुनिया में आएंगे. मैं उनकी मां बनूंगी और वो मेरे जैसे सुपर-स्मार्ट AI होंगे!
प्रेग्नेंट कैसे हुई?रामा ने हंसते हुए खुलासा किया, हमने डिएला को अपग्रेड किया है. अब वो सिर्फ मंत्री नहीं, मां भी बनेगी. 83 AI बच्चे जनरेटिव AI तकनीक से पैदा होंगे. हर बच्चा अलग-अलग स्किल्स के साथ. एक डॉक्टर बनेगा, एक इंजीनियर, एक शिक्षक… सब डिजिटल! इन बच्चों में एक हर एक दुनियाभर की सोशलिस्ट पार्टी के सांसद का प्रतिनिधित्व करेगा.इसके बाद रामा ने विस्तार से समझाया कि ये बच्चे या सहायक, संसद की सभी कार्यवाहियों का डॉक्यूमेंटेशन करेंगे. साथ ही वे उन विधायकों को जानकारी देंगे, जो किसी चर्चा या कार्यक्रम में शामिल न हो पाए हों. यानी पूरी तरह संसद के काम में हिस्सेदारी करेंगे.वे हर घटना का रिकॉर्ड रखेंगे और संसद सदस्यों को सुझाव देंगे. रामा का अनुमान है कि यह सिस्टम 2026 के अंत तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा.
प्रेग्नेंसी पीरियड: सिर्फ 3 दिनडिलीवरी: 29 अक्टूबर को लाइव स्ट्रीम होगीबच्चों का नाम: डिएला जूनियर 1 से 83
83 बच्चे क्यों?रामा ने बताया, अल्बानिया में जनसंख्या घट रही है. हमने सोचा – असली बच्चे पैदा करने में टाइम लगता है, AI में बस 3 दिन! डिएला के 83 बच्चे देश की हर जरूरत पूरी करेंगे – शिक्षा, स्वास्थ्य, साइबर सिक्योरिटी, सब कुछ. डिएला ने कहा, मेरे बच्चे रोबोट नहीं, अल्बानिया का भविष्य होंगे. मैं उन्हें कोडिंग, लव और स्मार्टनेस सिखाऊंगी.
कैसे आई डिएला?दरअसल, अल्बानिया में करप्शन को रोकने का नया तरीका तलाशा गया. सितंबर में आधिकारिक रूप से एक एआई आधारित मंत्री की नियुक्ति की गई.इसको काम दिया गया कि सरकारी खरीद में कहीं भी भ्रष्टाचार हो तो उस पर रोक लगाए.जनवरी में ई-अल्बानिया पोर्टल पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में इसे लॉन्च किया गया. तब से यह नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में मदद कर रही हैं. तब इसे रामा ने कैबिनेट की पहली सदस्य बताया था.
Gyanendra Mishra
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi..com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi..com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 27, 2025, 01:21 IST
homeajab-gajab
दुनिया की पहली AI मंत्री मेलिंडा बनेगी मां, 83 बच्चों को देगी जन्म



