Rajasthan

Somnath Mahadev Temple Pali – 400 Years Akhand Jyot.

Last Updated:October 27, 2025, 14:53 IST

Pali Somnath Temple Mystery: पाली के 1121 साल पुराने सोमनाथ महादेव मंदिर में पिछले 400 सालों से देशी घी की अखंड ज्योत जल रही है. विदेशी आक्रमणों के बावजूद यह ज्योत कभी नहीं बुझी. स्थानीय व्यापारी और भक्त आज भी श्रद्धा से घी अर्पित करते हैं, जिससे यह आस्था की लौ निरंतर प्रज्जवलित रहती है.

ख़बरें फटाफट

पाली (राजस्थान): राजस्थान का इतिहास अनगिनत चमत्कारों और आस्था के प्रतीकों से भरा हुआ है. इन्हीं में से एक चमत्कारी स्थान है पाली जिले का सोमनाथ महादेव मंदिर, जो 1121 वर्ष पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पिछले 400 वर्षों से देशी घी की अखंड ज्योत निरंतर जल रही है, वह भी बिना एक पल के विराम के.

इतिहासकारों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी (9th Century) में हुआ था और इसे उस समय ‘सोमेश्वर मंदिर’ के नाम से जाना जाता था. यह मंदिर अपने अद्भुत स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्त्व के कारण पाली की पहचान बन चुका है. यह भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है.

400 वर्षों से जल रही अखंड ज्योतमंदिर के पुजारियों के अनुसार, यह ज्योत सन 1800 में पहली बार प्रज्जवलित की गई थी और आज तक कभी नहीं बुझी. यह ज्योत देशी घी से जलती है, और इसका विशेष प्रबंधन स्थानीय व्यापारी और श्रद्धालु स्वयं करते हैं. सभी लोग अपनी श्रद्धा से घी अर्पित करते हैं, जिससे यह आस्था की लौ निरंतर प्रज्जवलित रहती है, जो स्थानीय समुदाय के गहरे समर्पण को दर्शाता है.

आक्रमणों के बावजूद नहीं बुझी लौइतिहास में इस मंदिर पर कई विदेशी शासकों ने आक्रमण किए. जब महमूद गजनवी ने वर्ष 1125 में गुजरात के रास्ते में पाली के सोमेश्वर मंदिर पर हमला किया था, और मूर्तियों को खंडित किया, तब भी इस मंदिर की ज्योत पर कोई आंच नहीं आई. उस समय गुजरात के राजा कुमारपाल सौराष्ट्र से शिवलिंग लेकर पाली आए थे और इसे पल्लीवाल ब्राह्मणों के संरक्षण में सौंपा था. इस मंदिर ने हर आपदा और हमले का सामना किया है.

श्रद्धा और संगठन की मिसालयह ज्योत केवल आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि पाली की एकता और धार्मिक सहयोग का प्रतीक भी है. श्रावण मास में यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं और “हर हर महादेव” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठता है. वर्ष 1970 में राजस्थान के देवस्थान विभाग ने मंदिर की देखरेख का जिम्मा अपने हाथ में लिया था, और तब से मंदिर की व्यवस्था सुदृढ़ रूप से संचालित हो रही है.

Location :

Pali,Pali,Rajasthan

First Published :

October 27, 2025, 14:53 IST

homerajasthan

400 साल से नहीं बुझी यह लौ…. 1121 साल पुराने सोमनाथ महादेव मंदिर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj