जोधपुर के 6 वर्षीय निकेश आचार्य ने लंदन में रचा इतिहास, जीता यूके की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज प्रतियोगिता

Last Updated:October 27, 2025, 19:11 IST
हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता — इसे सच कर दिखाया है जोधपुर के 6 वर्षीय ग्रैंडमास्टर निकेश आचार्य ने. निकेश ने लंदन के प्रतिष्ठित ब्लेनहेम पैलेस में आयोजित डेलेंस यूके शतरंज चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. महज़ एक वर्ष के प्रतिस्पर्धी अनुभव में उन्होंने 8 वर्ष से कम आयु वर्ग में 10 जीत और 1 ड्रॉ के साथ खिताब अपने नाम किया. जोधपुर और बीकानेर से संबंध रखने वाले निकेश ने अपने तेज़ दिमाग और शानदार रणनीति से भारत का परचम लंदन में लहराया, यह साबित करते हुए कि प्रतिभा किसी उम्र या शहर की मोहताज नहीं होती.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. कहते हैं, हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता और इसे सच कर दिखाया है जोधपुर के नन्हे ग्रैंडमास्टर निकेश आचार्य ने! मात्र 6 साल की उम्र में निकेश ने लंदन के रॉयल महल में आयोजित यूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है. जोधपुर और बीकानेर से जुड़ी इस प्रतिभा ने भारत का परचम लंदन में लहराया और दुनिया को दिखा दिया कि छोटे से शहर से निकला बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी बाज़ी जीत सकता है.
अपने बेहतरीन दांव और तेज़ दिमाग से निकेश ने 8 साल से कम आयु वर्ग में खिताब जीतकर जोधपुर, राजस्थान और देश—तीनों का नाम गौरवान्वित किया है. निकेश आचार्य मात्र 6 वर्ष का है तथा मिल्टन कीन्स के जुबिली वुड प्राइमरी स्कूल का छात्र है. उसके पिता नरेन शंकर बीकानेर के रहने वाले हैं, जबकि माता स्नेहा आचार्य जोधपुर की निवासी हैं. निकेश ने इंग्लैंड की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज प्रतियोगिता डेलेंस यूके शतरंज चैलेंज के ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की, जो कि प्रतिष्ठित ब्लेनहेम पैलेस में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में यूके के 60 सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया.
दस जीत और एक ड्रॉ से निकेश का दबदबा, पहले ही सीजन में रचा कमालनिकेश ने 8 वर्ष से कम आयु वर्ग की सबसे कम उम्र की श्रेणी में प्रतियोगिता का कप जीता. उन्होंने 10 जीत और 1 ड्रॉ के साथ मैदान पर अपना दबदबा बनाया और एक योग्य जीत हासिल की. पिछले सप्ताह डेवेंट्री में हुए चैलेंजर्स इवेंट में युवा चैंपियन दूसरे स्थान पर रहे थे, जिससे उन्हें टेराफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का अवसर मिला. यह यूके शतरंज चैलेंज में प्रतिस्पर्धा करने का उनका पहला सीजन था। केवल 12 महीनों के प्रतिस्पर्धी खेल के बाद उन्होंने अविश्वसनीय प्रगति दिखाई है.
डेलेंस यूके शतरंज चैलेंज की स्थापना 1996 में हुई थी और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाली जूनियर शतरंज प्रतियोगिता है. इसने अब तक एक मिलियन से अधिक बच्चों को प्रतिस्पर्धी शतरंज से परिचित कराया है. खिलाड़ी स्कूल चरण, मेगाफाइनल, गीगाफाइनल और चैलेंजर्स के माध्यम से इस शिखर फाइनल तक पहुंचते हैं. खेल लाइव डिजिटल बोर्ड्स पर खेले गए और उन्हें दुनिया भर में प्रसारित किया गया. पेशेवर माहौल और फोटोग्राफी ने इस आयोजन को वास्तव में विश्वस्तरीय रूप दिया. शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को ट्रॉफी, प्रत्येक फाइनलिस्ट को व्यक्तिगत पदक, तथा 5000 पाउंड से अधिक राशि के पुरस्कार प्रदान किए गए.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 19:11 IST
homerajasthan
जोधपुर के निकेश आचार्य ने लंदन में डेलेंस यूके शतरंज चैलेंज जीता



