जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों के बीच माही विज ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘हमारे पास पैसे हों ताकि…’

Last Updated:October 27, 2025, 23:51 IST
Jay Bhanushali Mahhi Vij: माही विज ने जय भानुशाली के साथ तलाक की अफवाहों के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि उनका तलाक जुलाई-अगस्त 2025 में फाइनल हो गया था और उनके बच्चों की कस्टडी भी तय हो चुकी है.
ख़बरें फटाफट
जय और माही ने 2011 में शादी की थी.
नई दिल्ली: माही विज और जय भानुशाली अपनी निजी जिंदगी में खटपट की वजह से सुर्खियों में हैं. कपल के फैंस उनके तलाक की अफवाहों से दुखी हैं. इस बीच, माही विज ने एक क्रिप्टिक पोस्ट पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमेशा हमारे पास पैसे हों, ताकि हम उन चीजों को खरीद सकें जिन्हें हम स्क्रीनशॉट करते हैं.’ इस पोस्ट ने कपल के कथित तलाक पर चर्चाओं को फिर से जीवित कर दिया है, जो महीनों से छाए हुए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जय और माही ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके तलाक के कागजात जुलाई-अगस्त 2025 के बीच ‘साइन और फाइनल’ हो गए थे और उनके बच्चों की कस्टडी पर भी निर्णय हो चुका है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाल से बताया गया कि दोनों के रिश्ते को बचाने के लिए बहुत कोशिशें हुईं, लेकिन कुछ नहीं बदला. ब्रेकअप बहुत पहले हो गया था. उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. कागजात जुलाई-अगस्त में साइन और फाइनल हो गए थे और बच्चों की कस्टडी भी तय हो चुकी है.’
(फोटो साभार: Instagram@mahhivij)
14 साल की शादी का अंत!जय और माही ने 2011 में शादी की थी. वे 2019 में जन्मी बेटी तारा और 2017 में लिए गए बेसहारा बच्चों राजवीर और खुशी के माता-पिता हैं. माही के कुछ मुद्दों के कारण समस्याएं शुरू हुईं. कपल अपने फैमिली पोस्ट के लिए मशहूर था, लेकिन अचानक एकदम साथ दिखना बंद हो गए. उन्होंने जून 2024 में आखिरी बार साथ में पोस्ट शेयर किया था. कपल आखिरी बार अगस्त में बेटी तारा के बर्थडे सेरेमनी में मिले थे. जय हाल में अपनी बेटियों के साथ घूमने गए थे, जबकि माही दो सप्ताह पहले बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हुई थीं.
माही ने जब शादी पर दिया बयानमाही ने अपनी शादी के बारे में तमाम अटकलों पर हॉटरफ्लाई को बताया था, ‘अगर ऐसा है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? ‘वे सिर्फ किसी को दोष देना चाहते हैं. क्या आप सच्चाई जानते हैं? आप क्या जानते हैं?’ उन्होंने कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने जल्दी से पक्ष लेते हैं. एक्ट्रेस ने सिंगल मदर पर समाज के नजरिये पर कहा, ‘यहां लोग सिंगल माताओं और तलाक को बहुत अलग तरीके से देखते हैं. वे मानते हैं कि अब यह एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा. बस जीओ और जीने दो.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 23:51 IST
homeentertainment
जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों के बीच माही विज ने किया क्रिप्टिक पोस्ट



