वो मशहूर एक्टर, ‘क्वांटम रोमांस’ से जीता जूलिया रॉबर्ट्स का दिल, एक्स गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर निकली जान

Last Updated:October 28, 2025, 02:31 IST
‘फ्रेंड्स’ के चैंडलर बिंग यानी मैथ्यू पेरी का 28 अक्टूबर 2023 को निधन हुआ था. जूलिया रॉबर्ट्स संग उनका रिश्ता तीन महीने चला, एक्टर ने अपनी किताब में निजी स्ट्रगल को बयां किया था. जिंदगी ने उनका उस दिन साथ छोड़ा, जिस दिन उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जूलिया रॉबर्ट्स का बर्थडे था.
ख़बरें फटाफट
दोनों सितारों का साथ चंद महीनों का रहा. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: 2023 का 28 अक्टूबर मनहूस था. सब वैसा नहीं था जैसा होना चाहिए था. एक ऐसी खबर आई जिसने सैकड़ों-हजारों फैंस का दिल तोड़ दिया. पहले विश्वास नहीं हुआ, फिर यकीन करना पड़ा कि फ्रेंड्स के चैंडलर बिंग यानी मैथ्यू पेरी नहीं रहे. कमबख्त मौत ने भी पूर्व प्रेमिका और मशहूर हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स का जन्मदिन चुना.
जब ‘फ्रेंड्स’ का नाम आता है, तो सबसे पहले दिमाग में चैंडलर बिंग की मुस्कुराती हुई शक्ल उभरती है — व्यंग्य में लिपटी मासूमियत और वो मजाक जो हर तनाव को हल्का कर देते थे. लेकिन ‘फ्रेंड्स, लवर्स, एंड द बिग टेरिबल थिंग’ में मैथ्यू पेरी ने उस चैंडलर के पीछे के इंसान को बेपर्दा किया — वह इंसान जो प्यार, पहचान और खुद से सुलह की तलाश में था. कनाडा में जन्मे मैथ्यू पेरी ने बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन सिट कॉम फ्रेंड्स (1994–2004) ने उन्हें वह पहचान दी जिसे अभिनेता अक्सर जीवन भर तलाशते हैं. बाद में अपनी किताब में उन्होंने अपनी असल जिंदगी के उतार-चढ़ाव विशेषकर नशे की लत और मानसिक स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की.
जब जूलिया को पेरी ने मनायाकिताब के सबसे दिलचस्प हिस्सों में से एक है — जूलिया रॉबर्ट्स से जुड़ी कहानी. 1996 में ‘फ्रेंड्स’ के एक स्पेशल एपिसोड के लिए मेकर्स ने जूलिया को कास्ट करने की कोशिश की. शर्त बस इतनी थी कि वह तभी शो करेंगी जब मैथ्यू पेरी खुद उन्हें मनाएंगे. पेरी ने इस चुनौती को एक अनोखे अंदाज में स्वीकार किया. उन्होंने जूलिया के लिए ‘क्वांटम फिजिक्स पर एक पेपर’ लिखा! उस दौर में न तो ईमेल थे न सोशल मीडिया, और पेरी के इस ‘क्वांटम रोमांस’ ने जूलिया का दिल जीत लिया. वह एपिसोड में शामिल हुईं, और फिर दोनों के बीच एक खूबसूरत रिश्ता शुरू हुआ.
3 महीनों तक टिका रिश्तादोनों सितारों के बीच बाद में नजदीकी बढ़ी, लेकिन ये रिश्ता महज तीन महीनों तक टिक पाया. इस ब्रेकअप की पूरी जिम्मेदारी पेरी ने अपने कांधों पर उठाई. उन्होंने लिखा, ‘जूलिया रॉबर्ट्स को डेट करना मेरे लिए बड़ी बात थी. मुझे यकीन था कि ब्रेकअप होगा और ऐसा भला क्यों न होता? मैं उनके काबिल नहीं था. यह पंक्ति उनके आत्म-संदेह और अंदरूनी डर को उजागर करती है. जूलिया जैसी स्टार का प्यार भी उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाया, क्योंकि उनके भीतर अस्वीकृति, असफलता और खुद को खो देने का डर बहुत गहरा था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 02:31 IST
homeentertainment
वो मशहूर एक्टर, ‘क्वांटम रोमांस’ से जीता जूलिया रॉबर्ट्स का दिल



