National

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जगदीप सिंह उर्फ जग्गा की अमेरिका में गिरफ्तारी.

Last Updated:October 28, 2025, 07:20 IST

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. जग्गा पर राजस्थान और पंजाब में 11 केस दर्ज हैं. वह तीन साल से फरार था और विदेश से गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा था.लॉरेंस बिश्नोई पर चौतरफा शिकंजा, अमेरिका में गिरफ्तार हुआ राइट हैंड जग्गागैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की सूचना और समन्वय के बाद हुई है. जग्गा लंबे समय से भारत से फरार था और गैंग के लिए विदेश से ऑपरेट कर रहा था.

जांच एजेंसियों के अनुसार, जगदीप सिंह उर्फ़ जग्गा तीन साल पहले भारत से दुबई भाग गया था और वहां से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचा. अमेरिका में रहकर वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था और विदेश से गिरोह की गतिविधियों को संचालित कर रहा था.राजस्थान और पंजाब में दर्ज हैं 11 केस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जग्गा के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. उसके खिलाफ जोधपुर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था.

वासुदेव इसरानी हत्याकांड से भी जुड़ा नाम

जग्गा पहले जोधपुर के वासुदेव इसरानी हत्याकांड में भी आरोपी रह चुका है. इस मामले में वह लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई के साथ जेल में बंद था. बाद में जमानत पर छूटने के बाद वह दुबई चला गया था, जहां से उसने फिर से गैंग के लिए काम शुरू कर दिया.

AGTF ने इंटरपोल को दी थी जानकारी

एजीटीएफ (Anti Gangster Task Force) ने जग्गा के लोकेशन और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी अमेरिकी एजेंसियों और इंटरपोल के साथ साझा की थी. इस सूचना के आधार पर अमेरिका में स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार किया. अब भारत सरकार उसके प्रत्‍यर्पण (Extradition) की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

जांच एजेंसियों का कहना है कि जग्गा विदेश में रहते हुए भी भारत में सक्रिय गैंगस्टरों के साथ संपर्क में था. वह लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के लिए फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और सोशल मीडिया पर धमकी संदेश जैसे काम संभालता था.

एजीटीएफ और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अब उन लोगों की तलाश में हैं जो जग्गा को आर्थिक या तकनीकी मदद दे रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि एजेंसियों को गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलेंगे. फिलहाल भारत सरकार अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में है और जल्द ही जग्गा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 28, 2025, 07:14 IST

homenation

लॉरेंस बिश्नोई पर चौतरफा शिकंजा, अमेरिका में गिरफ्तार हुआ राइट हैंड जग्गा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj