‘1 साल बाद बोलूं या 50 साल बाद…’, राजनीति करके आदित्य पंचोली को ‘तेजाब’ से निकाला? बोले- कुछ लोग काम छीन लेते हैं

Last Updated:October 28, 2025, 12:06 IST
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने हाल में ही तेजाब फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए पहली पसंद थे मगर एक हीरो ने निर्देशक को बहला फुसला दिया और उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था. अब इसी पर उन्होंने नई प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने हाल में ही एक्स पर एक ट्वीट करके नई बॉलीवुड कॉन्ट्रोवर्सी को खड़ा कर दिया. उन्होंने साल 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब को लेकर दावा किया कि इस फिल्म की पहली चॉइस वही थे. वह माधुरी दीक्षित के साथ काम करने वाले थे. लेकिन एक हीरो ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था. अब आदित्य पंचोली से न्यूज18 इंडिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस बारे में सवाल किए. जहां उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर भी बात रखी.
न्यूज18 इंडिया संग फोन पर बातचीत में आदित्य पंचोली ने अपने दिए गए बयान पर बात की. उन्होंने कहा, ‘भाई-भतीजावाद शब्द ही लगत है. जिसने भी ये शब्द निकाला वो एक नंबर का बेवकूफ है. एक डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर ही बनाएगा. कम्पाउंडर थोड़ी बनाएगा. हम मीडिल क्लास के लोग हैं. हमने भी काफी मेहनत की है. एक वक्त ऐसा था जब रोटी के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी. मैं 12 साल की उम्र से काम करता आ रहा हूं. मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपका काम छीन लेते हैं.’



