Job Fair : युवाओं के लिए सुनहरा मौका… यहां लगेगा रोजगार मेला, ऑन-द-स्पॉट मिलेगी नौकरी! जानें डीटेल

Last Updated:October 28, 2025, 21:00 IST
Karauli News: करौली में 29 अक्टूबर को कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें निजी कंपनियां युवाओं का ऑन-द-स्पॉट चयन करेंगी.
करौली में 29 अक्टूबर को यहां लगेगा रोजगार मेला
करौली. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग करौली की ओर से 29 अक्टूबर, बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट के पास डाईट परिसर में आयोजित होगा. इस आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना है.
जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन रोजगार सेवा निदेशालय, राजस्थान के निर्देशानुसार किया जा रहा है. इस शिविर में कई निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी, जो युवाओं का ऑन-द-स्पॉट चयन करेंगी. कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस अवसर पर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न कंपनियों में करियर शुरू करने का मौका मिलेगा.
योग्यताधारी युवा उठा सकेंगे लाभउन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में दसवीं पास, बारहवीं पास, स्नातक और तकनीकी योग्यता रखने वाले युवा भाग ले सकते हैं. यह अवसर खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो अपने गृह जिले में रहकर निजी कंपनियों में रोजगार पाना चाहते हैं. साथ ही, विभिन्न विभागों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा भी शिविर में काउंटर लगाए जाएंगे, जहां युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्वरोजगार योजनाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्यसहायक निदेशक ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अंकतालिकाएं, 10वीं की मार्कशीट या टीसी (जन्म प्रमाण के लिए), आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाणपत्र और 4 से 5 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शिविर स्थल पर उपस्थित होना होगा. उन्होंने जिले के सभी बेरोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से अपील की कि वे इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. इस रोजगार शिविर का उद्देश्य युवाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना भी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 21:00 IST
homerajasthan
युवाओं के लिए सुनहरा मौका… यहां लगेगा रोजगार मेला, ऑन-द-स्पॉट मिलेगी नौकरी!



