फतेहपुर में जली हुई लाश का रहस्य सुलझा… हादसा नहीं बल्कि प्रेम जाल में रची गई खौफनाक हत्या!

Last Updated:October 28, 2025, 16:53 IST
Sikar News: फतेहपुर हाईवे पर दीपचंद की हत्या मामले में पुलिस ने प्रेम संबंधों के चलते एक महिला को गिरफ्तार किया है, जीजा फरार है. शव को बाइक सहित जलाकर हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी.
सीकर. फतेहपुर इलाके में 9 अक्टूबर को हाईवे किनारे एक युवक की जली हुई लाश और बाइक मिलने के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया था. शुरुआती जांच में यह मामला हादसा समझा जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहराई से जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को हत्या करार देते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, और इसी रिश्ते से जुड़ी रंजिश ने इस वारदात को जन्म दिया.
मामला फतेहपुर के पास हाईवे का है, जहां 9 अक्टूबर की सुबह राहगीरों ने बाइक के साथ जली हुई लाश देखी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें मृतक की पहचान दीपचंद नाम के युवक के रूप में हुई थी. उस समय लाश बुरी तरह से जली हुई थी, जिससे यह तय करना मुश्किल था कि यह हादसा है या साजिश. लेकिन घटनास्थल से मिले साक्ष्य और मोबाइल कॉल डिटेल ने पुलिस को शक की दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया.
प्रेम संबंध बना मौत की वजहजांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपचंद का एक महिला से प्रेम संबंध था, जो पहले से शादीशुदा थी. यह रिश्ता उसके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन गया था. बताया जा रहा है कि महिला के जीजा ने इस रिश्ते को खत्म करने की ठान ली थी. दोनों ने मिलकर दीपचंद को मिलने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को बाइक सहित जला दिया गया ताकि यह सड़क हादसे जैसा लगे.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, जीजा की तलाश जारीपुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका जीजा अभी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 16:51 IST
homerajasthan
जली हुई लाश का रहस्य सुलझा… हादसा नहीं, प्रेम जाल में रची गई खौफनाक हत्या!



