Alwar News । Alwar Latest News । Alwar Crime News । अलवर समाचार

Last Updated:October 29, 2025, 12:09 IST
Alwar News : अलवर में एक मरीज ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मजदूर ने यह कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. करीब डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस युवक के बैकग्राउंड का पता लगा रही है. वह अलवर के रामगढ़ डोली गांव का रहने वाला था. पुलिस पूरे केस की जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
विजय कुमार ने जान क्यों दी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर में एक शख्स ने ईएसआईसी अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से उठवाकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहां आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है. युवक की शादी कुछ समय पहले ही हुई बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाले शख्स की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. वह रामगढ़ डोली गांव का रहने वाला था. हाल ही में उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे उद्योग नगर थाना क्षेत्र ईएसआईसी अस्पताल में लेकर गए थे. वहां उसकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था. उसके बाद वह मंगलवार रात को अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर पहुंचा.
रात के सन्नाटे में अचानक धड़ाम की आवाज सुनकर लोग चौंक गएवहां उसने छत से नीचे छलांग लगा दी. रात के सन्नाटे में अचानक धड़ाम की आवाज सुनकर लोग बाहर पहुंचे. वहां देखा तो विजय खून से लथपथ पड़ा था. इससे वहां सनसनी फैल गई. अस्पताल स्टाफ ने हाथोंहाथ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके बारे में पूछताछ की और शव को उठवाया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विजय अलवर में ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी.
पुलिस विजय का बैकग्राउंड खंगाल रही हैविजय के इस कदम से उसके परिजन भी सन्न हैं. विजय ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस विजय का बैकग्राउंड खंगाल रही है. इसके साथ ही उसके शादी के रिश्ते और परिवार से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही है. परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि विजय को मौत का चुनना पड़ा.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 12:09 IST
homerajasthan
अस्पताल में भर्ती था मरीज, रात को अचानक 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग



