Gardening Tips : सर्दी में पौधों पर मंडरा रहा खतरा! ये 5 आसान टिप्स बना देंगे बगीचे को फिर से हरा-भरा!

Last Updated:October 29, 2025, 16:18 IST
Gardening Tips : सर्दियों का मौसम जहां इंसानों को सुकून देता है, वहीं पौधों के लिए यह किसी परीक्षा से कम नहीं होता. ठंडी हवाएं, कम धूप और जमी मिट्टी उनकी जान तक ले सकती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन के पौधे सर्दी में भी खिलखिलाते रहें, तो उनकी देखभाल का तरीका बदलना जरूरी है.
सर्दियों का मौसम पौधों के लिए आराम का समय माना जाता है, लेकिन यही मौसम उनकी सबसे बड़ी परीक्षा भी लेता है. तापमान गिरने से पौधों की बढ़त धीमी हो जाती है और मिट्टी जल्दी ठंडी होकर जम जाती है. ऐसे में पौधे उतना पानी सोख नहीं पाते, जिससे उनका रंग फीका पड़ने लगता है और पत्तियां झड़ना शुरू हो जाती हैं. इसलिए इस मौसम में उनकी देखभाल थोड़ी अलग तरीके से करनी पड़ती है.

सर्दियों में पौधों को सबसे ज्यादा जरूरत धूप की होती है. कम धूप मिलने से पौधे कमजोर हो जाते हैं और पत्तियों पर हल्के धब्बे पड़ने लगते हैं. कोशिश करें कि हर पौधा रोज कम से कम 3–4 घंटे सीधी धूप जरूर ले. बालकनी या छत पर गमलों का स्थान बदलते रहें ताकि हर पौधो को धूप का बराबर लाभ मिल सके.

सर्दियों में अक्सर लोग पौधों को गर्मियों जितना पानी देते रहते हैं, जबकि इस समय पौधों की जरूरत लगभग आधी हो जाती है. ज्यादा पानी देने से मिट्टी गीली रहती है और जड़ें सड़ने लगती हैं. इसलिए पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी महसूस हो. सुबह धूप निकलने के बाद पानी देना सबसे अच्छा माना जाता है.

ठंड में मिट्टी सख्त होने लगती है जिससे पौधों की जड़ें सांस नहीं ले पातीं. हफ्ते में एक बार खुरपी से मिट्टी को हल्का ढीला कर दें. इससे हवा का प्रवाह बना रहेगा और जड़ें मजबूत होंगी. यदि घर की खाद जैसे गोबर खाद, सूखे पत्ते या किचन वेस्ट कंपोस्ट है, तो इसकी हल्की मात्रा गमलों में डालें. इससे पौधों को धीरे-धीरे पोषण मिलता रहेगा.

तेज ठंडी हवा या पाला पौधों को तुरंत नुकसान पहुंचा देता है. जिन पौधों को ज्यादा ठंड सहन नहीं होती, उन्हें रात में अंदर घर या बरामदे में रख दें. खासकर मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, एलोवेरा, तुलसी और छोटे सजावटी पौधों को तेज ठंड से बचाना जरूरी है. गमलों के नीचे लकड़ी या ईंट का स्टैंड लगाने से भी मिट्टी का तापमान थोड़ा गर्म बना रहता है.

गुलाब, गेंदा, डेज़ी, पैचूनीया जैसे मौसमी फूल सर्दियों में खूब खिलते हैं, लेकिन इन्हें ज्यादा धूप और हल्की खाद की जरूरत होती है. हर 15–20 दिन में वर्मी कम्पोस्ट या सरसों खली का पानी दें. सूखी पत्तियां और मुरझाए फूल नियमित तौर पर हटाते रहें, इससे पौधे में नई ऊर्जा आती है और फूल जल्दी खिलते हैं.

इनडोर पौधे जैसे मनी प्लांट, ज़ीज़ी, स्नेक प्लांट, एरिका पाम, पोथोस आदि ठंड में भी अच्छे रहते हैं, लेकिन इन्हें खिड़की से आती हल्की धूप जरूर चाहिए. कमरे में ज्यादा नमी या ठंडक हो तो पत्तियों पर सफेद फंगस लग सकती है. हफ्ते में एक बार पत्तियों को साफ कपड़े से पोंछ दें, इससे पौधे स्वस्थ और चमकदार बने रहते हैं.
First Published :
October 29, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
सर्दी में पौधों पर खतरा! इन आसान तरीकों से रखें बगीचा हरा-भरा!



