जयपुर में उठा आग का गुबार… टंकी फटते ही लपटों में घिरा गोदाम, मकानों की छतें तक ढहीं!

Last Updated:October 29, 2025, 20:23 IST
Jaipur News : जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में केरोसिन गोदाम में भीषण आग लगी, फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद काबू पाया, जनहानि नहीं हुई, प्रशासन सतर्क है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. शहर के गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक केरोसिन गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का केरोसिन स्टॉक रखा हुआ था, जिससे आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोदाम से अचानक टंकी फटने जैसी जोरदार आवाज आई, जिसके बाद पूरा इलाका दहल गया. धमाके के तुरंत बाद आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि गोदाम के ऊपर बने मकान की छत का आधा हिस्सा अंदर ध्वस्त हो गया. आसपास के घरों में भी आग और धुएं का असर महसूस किया गया. मौके पर गलता गेट थाना अधिकारी और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
दमकल की छह गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबूदमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि केरोसिन की वजह से लपटें बार-बार भड़क रही थीं. फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मिलकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी घर या कमरे में आग का असर बाकी न हो.
इलाके के घर खाली कराए गएआग लगने के बाद एहतियातन आसपास के मकानों को खाली कराया गया. स्थानीय लोग भी दमकल और प्रशासन की टीम की मदद में जुट गए. फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि गोदाम में रखा सारा केरोसिन स्टॉक जलकर राख हो गया. मकान और दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
शॉर्ट सर्किट या टंकी फटने से लगी आगपुलिस और प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और क्षेत्र की पूरी छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या स्टोरेज में दबाव बढ़ने से हुई टंकी फटने की वजह से हो सकती है. इलाके में हालात अब सामान्य हैं और प्रशासन पूरी सतर्कता बनाए हुए है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 20:23 IST
homerajasthan
जयपुर में उठा आग का गुबार… टंकी फटते ही लपटों में घिरा गोदाम, ढह गए मकान!



