रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 14 रन से हराया, सीरीज भी जीती

Last Updated:October 29, 2025, 23:28 IST
BAN vs WI Second T20 Highlights : रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन के तीन-तीन विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. यह मुकाबला चटोग्राम में खेला गया.
रोमारियो शेर्फ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
नई दिल्ली. रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन के तीन-तीन विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 14 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली. वेस्टइंडीज ने पहले 149/9 का स्कोर बनाया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने 135/8 का स्कोर ही बना सका.
तेज गेंदबाज शेफर्ड ने सलामी बल्लेबाज तन्ज़िद हसन को आउट किया, जो 48 गेंदों में 61 रन बनाकर बांग्लादेश के शीर्ष स्कोरर रहे.जेसन होल्डर ने भी घरेलू टीम को रोकने में अहम भूमिका निभाई और 20 रन देकर 2 विकेट लिए. होल्डर ने सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (5) को आउट करके शुरुआती सफलता हासिल की, जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर अकील ने लिटन दास को 23 रन पर आउट कर दिया.
रोमारियो शेर्फ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
चार कैच छोड़ने के बावजूद वेस्टइंडीज ने दबदबा बनाए रखा और 85/2 के स्कोर से पहले टीम को पतन की ओर धकेल दिया. शेफर्ड ने एक ही ओवर में तन्ज़िद और जैकर अली (17) के विकेट झटक लिए. कप्तान शाई होप के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद, वेस्टइंडीज़ को भी 11.2 ओवर में 106/1 के स्कोर पर पहुंचने के बाद एक झटका लगा था.
तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि स्पिनर नसुम अहमद (35 रन देकर 2 विकेट) और रिशाद हुसैन (20 रन देकर 2 विकेट) ने भी योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए होप ने 36 गेंदों पर 55 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज़े ने 33 गेंदों पर 52 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए.उन्होंने और होप ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की.
प्लेयर ऑफ द मैच बने रोमारियो ने कहा, ‘शुरुआत से ही बैक एंड पर हिट करना मुश्किल था. इसलिए, एक बार जब हम संघर्ष करने लगे, तो हमें गेंद से अच्छी शुरुआत करनी होगी और हमने जेडन और जेसन के साथ ठीक यही किया. हम जानते हैं कि हम बैक एंड पर कड़ी पकड़ बनाए रखेंगे. उनके लिए गेंद को हिट करना मुश्किल होगा. इतने छोटे स्कोर में, गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती. जब आप बैक एंड पर हों, तो आपको खेल को जितना हो सके उतना कड़ा बनाए रखना होगा क्योंकि एक बार जब वे बड़ी साझेदारी कर लेते हैं, तो स्कोर बहुत छोटा हो जाता है. यह (कैच छोड़ना) खेल का हिस्सा है.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 23:28 IST
homecricket
रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत



