रामबाग गोल्फ क्लब में करोड़ों की लागत से हो रहे लग्जरी अपग्रेड, अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्रीन्स तैयार

Last Updated:October 29, 2025, 15:23 IST
रामबाग गोल्फ क्लब में लंबे समय बाद बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, करोड़ों रुपए की लागत से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के 5 नए ग्रीन्स बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 3 तैयार हो चुके हैं और 2 पर कार्य जारी है. खासतौर पर 2 और 7 नंबर ग्रीन्स को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बेहतर बनाया जा रहा है. क्लब में वियतनाम से मंगवाया गया आर्टिफिशियल एस्ट्रोटर्फ भी लगाया जाएगा, जिससे खिलाड़ी हर मौसम में उच्च स्तर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. शहर में स्थित रामबाग गोल्फ क्लब की सूरत अब बदलने जा रही है, लंबे समय बाद रामबाग गोल्फ क्लब में स्थित 18 ग्रीन्स में से कुछ ग्रीन्स और क्लब के पार्किंग एरिया में नया एडम ब्लॉक नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. गोल्फ क्लब में खासतौर पर करोड़ों रुपए की लागत से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के 5 नए ग्रीन्स तैयार किए जा रहे हैं. लोकल-18 ने रामबाग गोल्फ क्लब में पहुंचकर वर्षों से गोल्फ खेलते आ रहे खिलाड़ियों से गोल्फ ग्रीन्स को लेकर बात की तो गगन खानेजा ने बताया कि वैसे तो रामबाग गोल्फ क्लब में सभी ग्रीन्स अच्छे हैं, लेकिन इनमें 2 और 7 नंबर ग्रीन्स को खासतौर पर गोल्फ खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और भी बेहतर किया गया है.
आपको बता दें, रामबाग गोल्फ क्लब में प्लेयर्स के लिए बेहतरीन सुविधाओं के तहत क्लब में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप 5 नए ग्रीन्स तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से 3 नए ग्रीन्स बनकर तैयार हैं और 2 ग्रीन्स पर कार्य किया जा रहा है. ग्रीन्स के अलावा क्लब में जेडीए की ओर से बनाई जा रही पार्किंग का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. पार्किंग के अलावा गोल्फ क्लब में नए एकेडमिक ब्लॉक भी तैयार किए जाएंगे.
ग्रीन्स के लिए वियतनाम से मंगवाए गए खास आर्टिफिशियल एस्ट्रोटर्फ
रामबाग गोल्फ क्लब में अभी ग्रीन्स पर सैंड स्ट्रक्चर बनाने की प्रक्रिया चल रही है, नवंबर के पहले सप्ताह तक यह बनकर तैयार हो जाएंगे. क्लब के अधिकारियों के मुताबिक 2 और 7 नंबर ग्रीन्स के अलावा क्लब में एक आर्टिफिशियल ग्रीन भी है. इसके लिए वियतनाम से विशेष एस्ट्रोटर्फ मंगवाई गई है, क्लब में 2 नंबर और 7 नंबर दो बड़े ग्रीन्स को प्रत्येक रूप से 5500 स्क्वेयर फीट के एरिया में तैयार किया है. इसकी कॉन्ट्यूरिंग और स्लोप इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को मेंटेन करते हुए बनाए गए हैं. इससे प्लेयर्स इंटरनेशनल मैच के दौरान मिलने वाले ग्रीन्स के लिए बेहतरीन प्रैक्टिस कर पाएंगे.
आगामी दिनों में रामबाग गोल्फ क्लब में वुमन गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से होने वाला डब्ल्यूजीआई आयोजित होगा. वहीं, 30 नवंबर से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) शुरू होगा. इसके बाद दिसंबर माह में ऑल इंडिया लेडीज एंड जूनियर गर्ल्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. नए ग्रीन्स के साथ ही इनमें एक आर्टिफिशियल पटिंग ग्रीन भी शामिल है, जिस पर 365 दिन प्लेयर्स एक समान स्तर पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. 2800 स्क्वेयर फीट में बनने वाले इस ग्रीन पर प्लेयर्स को कंसिस्टेंसी व स्पीड के साथ हर मौसम में खेलने का लाभ मिलेगा.
1944 में महारानी गायत्री देवी ने तैयार करवाया था गोल्फ क्लब
रामबाग गोल्फ क्लब, रामबाग पैलेस के हेरिटेज होटल में तब्दील होने से पहले, जयपुर की महारानी गायत्री देवी ने महल के प्रांगण में एक गोल्फ कोर्स बनवाने का आदेश दिया था. जिसके बाद 1944 में राजपूताना का पहला गोल्फ कोर्स रामबाग गोल्फ क्लब के रूप में बनकर तैयार हुआ. इसके बाद वर्ष 1972 में आरजीसी को राजस्थान सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया. तब से रामबाग गोल्फ क्लब भारत के बेहतरीन गोल्फ कोर्स में शामिल है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है और दुनियाभर के गोल्फ प्लेयर्स यहां खेलने पहुंचते हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 15:23 IST
homerajasthan
जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब में इंटरनेशनल स्तर की नई सुविधाएं उपलब्ध



