Rajasthan
अब भेड़ बनाएगी किसानों को मालामाल, बीकानेर में शुरू हुआ दुंबा भेड़ पर रिसर्च – हिंदी

बीकानेर में आई दुनिया की सबसे महंगी दुंबा भेड़, किसानो की होगी गजब कमाई
Animal Husbandry: बीकानेर की स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार अविकानगर से लाई गई दुंबा भेड़ पर रिसर्च शुरू हुई है. यह दुनिया की सबसे महंगी भेड़ मानी जाती है, जिसकी कीमत 60 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है. इस विदेशी नस्ल की भेड़ का वजन सामान्य भेड़ों से दोगुना होता है और यह मीट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह राजस्थान के माहौल में ढल गई तो यह किसानों और पशुपालकों के लिए सोने की खान साबित होगी. आने वाले समय में विश्वविद्यालय सस्ती दरों पर किसानों को दुंबा भेड़ उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.
homevideos
बीकानेर में आई दुनिया की सबसे महंगी दुंबा भेड़, किसानो की होगी गजब कमाई




