भारत में तहलका मचाने जा रही मारुति सुजुकी, प्लान सुनकर उड़ जाएंगे दूसरी कंपनियों के होश, खुशी से उछल पड़ेंगे ग्राहक

Last Updated:October 30, 2025, 08:11 IST
Maruti New SUV : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगले 5 साल में 8 नई एसयूवी लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि उसका जोर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों पर भी होगा.
मारुति सुजुकी ने 8 नए एसयूवी मॉडल लॉन्च करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान बनाया है कि जिसे सुनकर दूसरी कंपनियों के सीने पर सांप लोट जाएगा. कंपनी की मंशा अपने ग्राहकों को नया अनुभव देने के साथ उनके लिए शानदार विकल्प पेश करना भी है. इस प्लान के तहत कंपनी अगले 5 साल में 8 नए एसयूवी के मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी को 50 फीसदी पहुंचाना है, जो फिलहाल 40 फीसदी से भी नीचे आ चुकी है.
सुजुकी ने ‘जापान मोबिलिटी शो’ में बताया कि अगले पांच साल में आठ एसयूवी पेश करेगी, जिससे उसके कुल मॉडल की संख्या 28 हो जाएगी. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी घरेलू यात्री वाहन खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जो फिलहाल 40 फीसदी से भी नीचे पहुंच गया है. कंपनी ने कहा कि वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है और इससे पार पाने के लिए उसने नए सिरे से रणनीति बनाई है.
एसयूवी के 28 मॉडल होंगेसुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) की देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) में लगभग 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है. चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में घरेलू यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी घटकर लगभग 39 प्रतिशत रह गई है. सुजुकी ने 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के बारे में कहा कि बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हम अगले 5-6 साल में आठ एसयूवी पेश करेंगे, जिससे हमारी कुल उत्पाद शृंखला 28 मॉडल तक पहुंच जाएगी.
भारत में अभी कंपनी के 18 मॉडलउन्होंने कहा कि कंपनी 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण तथा निर्यात में भी अव्वल बनने के लिए प्रतिबद्ध है. मारुति सुजुकी इस समय घरेलू बाजार में 18 मॉडल बेच रही है और उसकी बाजार हिस्सेदारी वित्तवर्ष 2018-19 के 51.2 प्रतिशत से घटकर वित्तवर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 38.8 प्रतिशत रह गई है. सुजुकी ने भारत के लिए अपनी रणनीति के बारे में कहा कि मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के साथ ही निर्यात बढ़ाने पर भी ध्यान देगी.
हर साल बनाएगी 40 लाख कारउन्होंने कहा कि घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमएसआई संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 40 लाख सालाना तक की जाएगी. सुजुकी ने बताया कि भारत जैसे बड़े देश में ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल सहित सभी प्रकार की कारें पेश करेगी. कंपनी गुजरात में नौ बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की योजना के साथ बायोगैस से चलने वाले वाहनों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके लिए वित्तवर्ष 2030-31 तक 70,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 08:11 IST
homeauto
भारत में तहलका मचाने जा रही मारुति, प्लान सुनकर उड़ जाएंगे दूसरों के होश



