दु्र्गापुर गैंगरेप केस: पीड़िता के क्लासमेट पर लगा रेप का आरोप, 3 ग्रामीणों पर गैंगरेप की धाराएं लगाई गई

Last Updated:October 30, 2025, 18:50 IST
Durgapur Gang Rape Case: दुर्गापुर में महिला जूनियर डॉक्टर के गैंगरेप मामले में क्लासमेट समेत छह आरोपी गिरफ्तार हुए, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने गवाही दी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच की.
ख़बरें फटाफट
पुलिस ने पीड़िता के क्लासमेट पर रेप का आरोप लगाया है. (सांकेतिक तस्वीर
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में पीड़िता के क्लासमेट पर भी पुलिस ने रेप का आरोप लगाया है. इसके साथ ही तीन ग्रामीणों पर गैंगरेप की धाराएं लगाई गई हैं, जबकि दो आरोपियों पर साज़िश और छीना-झपटी का आरोप लगाया गया है.
इससे पहले, 24 अक्टूबर को पीड़िता शिनाख्त परेड में शामिल हुई, जहां आरोपियों का मजिस्ट्रेट की अदालत में उससे आमना-सामना कराया गया. गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से पांच को निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के सामने लाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के साथ उसकी मां भी थी और बाद में उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपनी गवाही दर्ज कराई.
गिरफ्तार किया गया छठा व्यक्ति – छात्रा का एक सहपाठी, जिसके साथ वह 10 अक्टूबर को घटना के समय रात के खाने पर गई थी, को शिनाख्त के लिए नहीं लाया गया. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीब सरकार और मामले के जांच अधिकारी दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक चली इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई.”
ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर की रहने वाली 23 वर्षीय महिला से 10 अक्टूबर को बलात्कार किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग और ओडिशा महिला आयोग के सदस्यों, नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों के फोरम और राजनीतिक दलों ने क्षेत्र का दौरा किया था.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना ने न सिर्फ कॉलेज परिसर में बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया था. कई छात्र संगठनों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित तरीके से की जा रही है. अदालत में प्रस्तुत रिपोर्ट में जांच दल ने अब तक की पूछताछ, फॉरेंसिक रिपोर्ट और पीड़िता के बयान का पूरा विवरण शामिल किया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
October 30, 2025, 18:31 IST
homenation
दु्र्गापुर गैंगरेप केस में बड़ा अपडेट, पीड़िता के क्लासमेट पर लगा रेप का आरोप



