Gold Silver Price Udaipur: दो दिन की रफ्तार के बाद सोना-चांदी पर ब्रेक, वेडिंग सीजन ला सकता है तेजी, जानें उदयपुर का रेट

Last Updated:October 31, 2025, 06:22 IST
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में दो दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को सोना और चांदी के भाव स्थिर रहे. 24 कैरेट सोना ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹1,48,800 प्रति किलो पर टिकी रही. सर्राफा व्यापारी कैलाश सोनी के अनुसार, गुरुवार की उछाल के बाद बाजार में हल्की सुस्ती रही, हालांकि ग्राहकों की पूछताछ जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से शादी सीजन की मांग बढ़ने पर फिर से भावों में तेजी आ सकती है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड रेट
उदयपुर. लगातार दो दिनों तक तेजी के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई. उदयपुर में गुरुवार को जहां चांदी में ₹5000 और सोने में ₹2000 की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं शुक्रवार को दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को शुद्ध चांदी का भाव 1,48,800 रुपए प्रति किलो पर ही स्थिर रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 1,47,500 रुपए दर्ज किया गया. इसी तरह सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 1,22,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जेवराती सोना 1,17,600 रुपए और 22 कैरेट सोना 1,11,270 रुपए जीएसटी सहित दर्ज किया गया.
सर्राफा व्यवसायी कैलाश सोनी ने बताया कि गुरुवार को आई तेजी के बाद शुक्रवार को बाजार में हल्की सुस्ती रही. हालांकि ग्राहकों की पूछताछ जारी रही, लेकिन खरीदारी में थोड़ी कमी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि यह स्थिरता ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है, क्योंकि वेडिंग सीजन शुरू होते ही मांग बढ़ेगी और दामों में दोबारा तेजी देखने को मिल सकती है.
नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है कीमतों में उछाल
ग्राहकों का कहना है कि वे भाव स्थिर रहने के दौरान खरीदारी करना चाहते हैं. कुछ लोग शादी-ब्याह के लिए जेवर बनवाने की बुकिंग भी कर रहे हैं ताकि आगे कीमतें बढ़ने से पहले ऑर्डर पूरा हो सके. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से सोने-चांदी की मांग में इजाफा होगा. इस दौरान कीमतों में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.
ग्राहकों को खास ऑफर्स देने की चल रही है तैयारी
सर्राफा बाजार में भाव स्थिर रहने से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में एक बार फिर तेजी की संभावना बनी हुई है. वेडिंग सीजन के लिए भी कई तरह से खास ऑफर्स ग्राहकों के लिए लाने की तैयारी चल रही है. जिससे ग्राहक को अपने बजट के अनुसार चीजें तैयार कर दी जा सके. ग्राहक इस साल पहले ही अपना बजट बना के आ रहे हैं. अब उसी के अनुसार उन्हें चीज उपलब्ध कराई जा रही है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 06:22 IST
homebusiness
दो दिन की रफ्तार के बाद सोना-चांदी पर ब्रेक, जानें उदयपुर में आज का रेट



