iOS 26 अपडेट के बाद बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत कर रहे iPhone यूजर्स! Apple ने बताई वजह

Last Updated:September 18, 2025, 17:22 IST
नए iOS 26 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स को भारत और दुनियाभर में बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. Apple ने स्पष्ट किया है कि यह समस्या अस्थायी है और बड़े अपडेट के बाद सामान्य है, क्योंकि सिस्टम को स्थिर होने में समय लगता है.
नई दिल्ली. Apple ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए नया iOS 26 अपडेट जारी किया है और इसके बाद से कई यूजर्स बैटरी की समस्या का सामना कर रहे हैं. नए वर्जन में कई डिजाइन अपडेट और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स हैं, लेकिन कई यूजर्स ने शिकायत की है कि अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनकी बैटरी तेजी से खत्म हो रही है.
खबर तब सामने आई जब कुछ iPhone मालिकों ने बताया कि उनके डिवाइस 100 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक एक घंटे में गिर गए, जबकि अन्य ने कहा कि उनके फोन पहले से ज्यादा तेजी से चार्ज खो रहे हैं. ये शिकायतें सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम्स पर अपडेट लाइव होने के तुरंत बाद भर गईं.
Apple की आधिकारिक स्पष्टीकरणऐसे मामलों में पहली बार, Apple ने अपनी सपोर्ट पेज के जरिए इस मुद्दे को आधिकारिक रूप से संबोधित किया है. कंपनी ने बताया कि जब भी कोई बड़ा iOS अपडेट जारी होता है, तो iPhones के लिए अस्थायी बैटरी और थर्मल परफॉर्मेंस में बदलाव आना सामान्य है.
Apple के अनुसार, नए अपडेट को डेटा को फिर से इंडेक्स करने और यूजर एक्टिविटी के अनुसार समायोजित करने के लिए समय चाहिए, जो हार्डवेयर पर अतिरिक्त भार डालता है. यह अतिरिक्त दबाव स्वाभाविक रूप से बैटरी को प्रभावित करता है जब तक कि सिस्टम स्थिर नहीं हो जाता. कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया कि यह समस्या अस्थायी है और कुछ दिनों के उपयोग के बाद परफॉर्मेंस में सुधार होगा.
बड़े अपडेट के बाद iPhones की बैटरी क्यों खत्म होती हैApple ने बताया कि iOS 26 जैसे बड़े रिलीज के कारण शुरू में हो सकता है:सिस्टम पुन: कॉन्फिगरेशन के कारण उच्च बैटरी उपयोग होती है.बढ़ी हुई गर्मी (थर्मल परफॉर्मेंस में बदलाव)ऑप्टिमाइजेशन के लिए बैकग्राउंड प्रोसेस चलनाये प्रक्रियाएं अपडेट साइकिल का हिस्सा हैं और आमतौर पर समय के साथ संतुलित हो जाती हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 18, 2025, 17:22 IST
hometech
iOS 26 अपडेट के बाद बैटरी जल्दी खत्म होने की शिकायत कर रहे iPhone यूजर्स!



