Jodhpur News । Pipar News । Sanchore News । जोधपुर-जालोर से 3 मौलवी गिरफ्तार

Last Updated:October 31, 2025, 10:55 IST
Jodhpur News : NIA, ATS और IB ने शुक्रवार तड़के राजस्थान के जोधपुर और जालोर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मौलवियों को पकड़ा है. इनका अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ाव होने की आशंका है. इसके अलावा उनको विदशी फंडिंग मिलने की भी बात सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियां इनका बैकग्राउंड खंगालने में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
तीनों मौलवियोें को जोधपुर से जयपुर लाया जा रहा है.
जोधपुर. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) राजस्थान की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीम ने आज तड़के राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मौलवियों को धरदबोचा है. सुरक्षा एजेंसियों ने यह कार्रवाई पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तथा जालोर जिले में की है. तीनों एजेंसियों ने जोधपुर शहर, जोधपुर जिले के पीपाड़ और जालोर जिले सांचौर से तीन मौलवियों को हिरासत में लिया है. तीनों के आतंकी संगठनों से जुड़ाव होने के साथ उनको विदेशी फंडिंग मिलने सूचना के इनपुट के आधार पर पकड़ा गया है.
सूत्रों के मुताबिक पकडे़ गए मौलवियों में जोधपुर का अयूब, पीपाड़ का मसूद और सांचौर का उस्मान शामिल है. एनआईए, एटीएस और सेंट्रल आईबी की टीम ने उनसे कई दस्तावेज तथा मोबाइल जब्त किए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. अयूब को जोधपुर के चौखा से पकड़ा गया है. मौलवी उस्मान को सांचौर के झेरडियावास मदरसे से हिरासत में लिया गया है. मसूद को पीपाड़ से दबोचा गया है. जोधपुर से अयूब को उठाते ही पीपाड़ का मसूद अंडरग्राउंड हो गया था. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बिल से बाहर निकाल लिया.
एजेंसियां मौलवियों का बैकग्राउंड खंगालने में जुटी हैअलसुबह 5 बजे हुई कार्रवाई के बाद मौलवियों के इन इलाकों में हड़कंप मच गया. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है. बाद में उनको जोधपुर एटीएस कार्यालय लाया गया. वहां से उनको जयपुर ले जाया गया है. इनका संबंध किन आतंकी संगठनों से है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. सुरक्षा एजेंसियां उनका बैकग्राउंड खंगालने में जुटी है.
कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी की पड़ताल की जा रही हैसूत्रों की मानें तो इनके अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है. इस कार्रवाई को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया है. इनके पास से मिले दस्तावेजों में संदेश, कोड वर्ड और विदेशी नंबरों की जानकारी होने की बात बताई जा रही है. NIA अब इनके बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी की गहन पड़ताल कर रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 10:55 IST
homerajasthan
NIA-ATS और IB की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, जोधपुर-जालोर से 3 मौलवी दबोचे



