Stock Tips :₹100 से कम कीमत वाले इस सरकारी स्टॉक में दिख रहा दम, ब्रोकरेज ने बताया- कहां तक जाएगा भाव

Last Updated:October 31, 2025, 17:24 IST
Stock Tips : सितंबर तिमाही में एनएमडीसी के नतीजे उम्मीदों के अनुसार ही रहे हैं. ब्रोकरेज को भी इस शेयर में दम नजर आ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने इसे खरीदने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज का कहना है कि इस शेयर में आगे तेजी आ सकती है.
नई दिल्ली. अब तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. ब्रोकरेज भी अब नतीजे देखने के बाद शेयरों पर अब अपनी रिपोर्ट जारी कर रहे हैं. नवरत्न स्टेटस वाली पीएसयू एनएमडीसी ने भी सितंबर तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं. नतीजे बाजार की उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. बाजार के साथ ही एनएमडीसी के आंकड़े ब्रोकरेज को भी भाये हैं. यही वजह है कि देश की दो बड़ी ब्रोकरेज हाउसेज मोतीलाल ओसवाल और प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों को इस सरकारी शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. आज शुक्रवार, 31 अक्टूबर को एनएमडीसी शेयर एनएसई पर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 75.70 रुपये पर बंद हुआ है.
सितंबर तिमाही में एनएमडीसी का EBITDA सालाना आधार पर 39% बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में यह 19% घटा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 में 55 मिलियन टन उत्पादन / बिक्री का लक्ष्य रखा था जिसमें से 40% पहले छमाही में पूरा हो चुका है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 4,200 करोड़ रुपये का कैपेक्स और अगले 5 साल में 100 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है.
एनएमडीसी शेयर टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने एनएमडीसी शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 88 रुपये टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी ने FY26 की पहली छमाही में अच्छे नतीजे दिए, जिसे मजबूत वॉल्यूम और बेहतर बिक्री कीमत (NSR) का समर्थन मिला. आगे उम्मीद है कि कंपनी का उत्पादन FY27 में लगभग 51 मिलियन टन और FY28 में 54 मिलियन टन तक पहुंच सकता है.
प्रभुदास लीलाधर ने भी एनएमडीसी शेयर को ‘एक्यूमूलेट’ (धीरे-धीरे जोड़ें) रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 86 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही से आयरन ओर की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि FY26 की दूसरी छमाही में घरेलू मांग बेहतर होने की उम्मीद है. वॉल्यूम के मामले में, कंपनी का लक्ष्य FY26 में 55 मिलियन टन का है और पूरी ईसी लिमिट का उपयोग करना चाहती है, लेकिन यह लक्ष्य थोड़ा कठिन लगता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 17:24 IST
homebusiness
₹100 से कम कीमत वाला ये सरकारी शेयर कराएगा कमाई, चेक करें टारगेट प्राइस



