गंभीर की प्लानिंग, SKY की जल्दबाजी… मेलबर्न में 3 बड़ी भूल कर बैठी टीम इंडिया, नहीं सुधरे तो फिर मिलेगी हार

Last Updated:October 31, 2025, 18:26 IST
IND vs AUS T20: भारत की टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही घुटने टेक दिए. भारतीय बल्लेबाजों से रन नहीं बने. छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने के दौरान टीम इंडिया ने कई गलतियां की. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को मेलबर्न में की गई गलतियों से सीखते हुए होबार्ट टी20 मुकाबले में उतरना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न टी20 में भारत के खिलाफ बेहद आसान जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा के अलावा किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया 125 रनों पर ढेर हो गई. मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड की शानदार पारियों के दम पर कंगारू टीम ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया.

अब भारत को टी20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया को इन तीन गलतियों से बचना होगा, जो उन्होंने मेलबर्न में आज की हैं. चलिए हम आपको इनके बारे में विस्तार में बताते हैं. गौतम गंभीर की प्लानिंग और सूर्या एंड कंपनी की जल्दबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन वाली पॉलिसी से बचना होगा: आज मेलबर्न में जैसे ही कप्तान शुभमन गिल आउट हुए तो बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन नंबर-3 पर इसलिए आए क्योंकि मैदान पर मौजूद अभिषेक शर्मा लेफ्टी थी. गंभीर की पॉलिसी पिच पर राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन को बनाए रखने की थी.

इसी कड़ी में संजू के बाद सूर्या और फिर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए. टीम इंडिया को इस तरह के ज्यादा प्रयोगों से बचना होगा और अपनी स्ट्रेंथ पर बल्लेबाजी करनी होगी. भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. वो बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा छेड़छाड़ किए बिना भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

जल्दबाजी में दिखे भारतीय बल्लेबाज: आज के मैच में भारत ने 49 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. एक-एक कर विकेट गिरते गए, लेकिन सूर्याकुमार यादव एंड कंपनी ने थोड़ा धैर्य दिखाकर रन बनाने की जहमत नहीं उठाई. होबार्ट टी20 में भारत को कंडीशन और टीम की स्थिति को समझते हुए बल्लेबाजी करनी होगी ताकि पूरे 20 ओवर बैटिंग की जा सके.

एक्स्ट्रा रन देने से बचना होगा: मेलबर्न टी20 में भारत ने कुल 11 एक्स्ट्रा रन दिए जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने केवल तीन रन एक्स्ट्रा दिए थे. जब 126 रन जैसा छोटा लक्ष्य डिफेंड करना हो तो इस तरह की गलतियों से टीम इंडिया को बचना होगा.

जसप्रीत बुमराह ने आज के मैच में वाइड के चौके खाए, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. उनके एक ओवर में तो कुल 18 रन आए. इतने छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने के दौरान भारत को इस तरह की गलतियों से बचना चाहिए. आगे के मैचों में इसे ध्यान रखना जरूरी है.
First Published :
October 31, 2025, 18:22 IST
homesports
गंभीर की प्लानिंग, SKY की जल्दबाजी.. मेलबर्न में 3 बड़ी भूल कर बैठी टीम इंडिया



