इंडिया की टॉप मॉडल, चंद मूवीज के बाद हुई टाइपकास्ट, बॉलीवुड छोड़ बिजनेसमैन से कर ली शादी

Last Updated:October 31, 2025, 22:27 IST
हम जिस शख्सियत की बात कर रहे हैं, वे टॉप मॉडल से एक्ट्रेस बनी थीं. उन्होंने कुछ यादगार रोल निभाए, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें जल्द ही टाइपकास्ट कर दिया गया. एक्ट्रेस ने निराश होकर फिल्में छोड़ दीं और ब्रिटेन के टेलीकॉम टायकून से शादी कर ली.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस आखिरी बार 2016 की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आई थीं. वे हिंदी सिनेमा से दूर हैं. उन्होंने ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी कर ली है जो टेलीकॉम टायकून गुलु लालवानी के बेटे हैं. हम लिसा हेडन की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा हेडन अक्सर बीच वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. लिसा की शादी ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं – जैक, लियो और लारा. लिसा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और देश की टॉप मॉडल्स में से एक बनीं. उन्होंने सोनम कपूर-स्टारर ‘ऐशा’ से अभिनय में कदम रखा. हालांकि, कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया. (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा का जन्म एक भारतीय पिता और ऑस्ट्रेलियाई मां के घर हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मॉडलिंग की शुरुआत की और 2007 में भारत आकर फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने लगीं. (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा हेडन ‘रास्कल्स’, ‘द शौकीन्स’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, उन्होंने इन फिल्मों में अहम भूमिकाएं नहीं निभाईं, लेकिन कंगना रनौत-स्टारर ‘क्वीन’ में अहम भूमिका निभाने के बाद उन्हें काफी तारीफ मिली. (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा ने 2016 में ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की. डिनो लालवानी फिलहाल कंपनी बिनाटोन के चेयरमैन हैं. वह हबल नाम के एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कंपनी के फाउंडर भी हैं.(फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा को आखिरी बार 2016 की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में देखा गया था, जहां उनकी ग्लैमरस भूमिका आइकॉनिक बन गई थी. कौन भूल सकता है जब अनुष्का शर्मा ने उनकी सफेद ड्रेस पर वाइन फेंकी थी? फिल्म के बाद लिसा ने फिल्मों में दिखाई देना बंद कर दिया.(फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा ने 2012 में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मॉडलिंग बैकग्राउंड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप किया गया. वे बोलीं, ‘लोग वास्तव में सिर्फ आपको अच्छा दिखाना चाहते हैं. मैं अच्छे दिखने वाले रोल्स से थक चुकी हूं. काश कोई मुझे डॉर्की, मजबूत और डी-ग्लैम लड़की के रोल में कास्ट करता जो मैं वाकई में हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)

लिसा फिल्मों से दूर रही हैं, लेकिन अक्सर अपनी पहली पसंद मॉडलिंग की ओर लौटती हैं और अक्सर रैंप पर नजर आती हैं. उन्होंने हाल में सितंबर में दुबई फैशन वीक में रैंप वॉक किया. उन्होंने पेरिस में राहुल मिश्रा के नए ब्राइडल कलेक्शन के लिए भी पोज किया. लिसा हेडन ने जुलाई में ‘पेरिस काउचर वीक’ में रैंप वॉक किया. लिसा कई ब्रांड्स का चेहरा हैं. (फोटो साभार: Instagram@lisahaydon)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 22:27 IST
homeentertainment
इंडिया की टॉप मॉडल, चंद मूवीज के बाद हुई टाइपकास्ट, बिजनेसमैन से कर ली शादी



