Assam News: कांग्रेस के गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं, जिन्हें विदेशी ताकतों ने… CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

Last Updated:October 31, 2025, 22:44 IST
Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई को पाकिस्तानी एजेंट बताया. गोगोई ने आरोपों को सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म जैसा कहकर पलटवार किया. सरमा ने कहा कि जुबिन गर्ग की जांच के बाद गौरव गोगोई के खिलाफ सबूत पेश होंगे.
ख़बरें फटाफट
हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर ‘पाकिस्तानी एजेंट’ होने का आरोप लगाया. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई ‘एक पाकिस्तानी एजेंट हैं’. सरमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं, जिसका कांग्रेस नेता ने खंडन किया है.
सरमा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं. उन्हें हमारे देश में विदेशी ताकतों ने स्थापित किया है.” गोगोई ने पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप ‘सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म’ की तरह हैं, जो फ्लॉप होने वाली है क्योंकि असम के लोग सब कुछ समझते हैं.
सरमा ने कहा कि गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच पूरी होने के बाद वह गोगोई के खिलाफ सबूतों को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं सबूत साझा करने के लिए अभी संवाददाता सम्मेलन नहीं कर रहा हूं, क्योंकि कुछ लोग कहेंगे कि जुबिन गर्ग के मुद्दे को भटकाया जा रहा है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
October 31, 2025, 22:33 IST
homenation
‘कांग्रेस के गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं, जिन्हें विदेशी ताकतों ने…’



