Rajasthan
सिर्फ 120 दिन में तैयार होती है ये फसल, हेक्टयर में 2 लाख की कमाई, किसानों के लिए वरदान बनी ईसबगोल की खेती

कम पानी में ज्यादा मुनाफा! किसान ऐसे करें ईसबगोल की खेती, लाखों में होगी कमाई
नागौर में ईसबगोल की खेती किसानों के लिए वरदान से कम साबित नहीं हो रही. कम लागत और कम पानी में तैयार होने वाली यह औषधीय फसल लगभग120 दिनों में तैयसार हो जाती है. प्रति हेक्टेयर 8 से 12 क्विंटल तक उपज देने वाली ईसबगोल की बाजार कीमत 12,000 से 18,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच रही है. इससे किसानों को एक हेक्टेयर में 1.5 से 2 लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है. राजस्थान के नागौर, जोधपुर और बीकानेर जिले इस फसल के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र बन चुके हैं.
homevideos
कम पानी में ज्यादा मुनाफा! किसान ऐसे करें ईसबगोल की खेती, लाखों में होगी कमाई




