स्किन केयर का सस्ता नुस्खा! पपीते के पत्तों से पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, एक्सपर्ट से जान लें तरीका – Rajasthan News

Last Updated:November 01, 2025, 07:19 IST
Skin Care Tips: अगर आप भी स्किन केयर में फेसपैक के रूप में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिससे आप घर पर भी नेचुरल फेसपैक तैयार कर सकते हैं. जो चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है. इसे बनाना जितना आसान है, उतना ही इसका उपयोग कारगर है. पपीते के पत्ते में मौजूद प्राकृतिक तत्व स्किन से पिगमेंटेशन, ऑयली स्किन और डलनेस जैसी समस्याओं को दूर कर त्वचा को ग्लोइंग, सॉफ्ट और क्लीन बनाता है. 
पपीते के हरे-हरे पत्ते स्किन के लिए काफ्का फायदेमंद होते हैं. ये चेहरे पर निखार लाने के साथ बज पिगमेंटेशन, ऑयली स्किन आदि समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं. कई लोग स्किन ट्रीटमेंट पर हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन इस घरेलू नुस्खे से बहुत कम लागत में घर पर आसानी से स्किन केयर हो सकता है.

आयुर्वेद के जानकार वैद्य डॉ. दामोदरप्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे आस-पास कई ऐसे पेड पाए जाते हैं, जिनका उपयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. इन्हीं में से एक है पपीते के पत्ते. पपीते के पत्तों का उपयोग त्वचा को सेहतमंद बनाने में किया जाता है.

पपीते के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व स्किन से जुड़ी तकलीफों में कारगर माने जाते हैं. चेहरे पर निखार लाने के लिए अगर पपीते के पत्तों का मास्क बनाकर उपयोग किया जाए तो ये फायदेमंद हो सकता है. ये चेहरे पर निखार लाने में भी सहयक है.

मिक्सी में इसके लिए पपीते के पत्तों को काटकर पानी के साथ मिलाकर ग्राइंड कर लेना चाहिए. इससे ये पत्ते पूरा पेस्ट जैसा बन जाएंगे. इस पेस्ट को छलनी से दबाकर जूस निकाल लें. इस जूस में शहद और बेसन पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें.

पपीते के पत्तों से बने इस पेस्ट को मास्क की तरह इस्तेमाल कर चेहरे और गले पर लगाकर 20-25 मिनट तक छोड़ दें इसके बाद साफ पानी से मोह धो लें. सप्ताह में इस मास्क को 2 से 3 बार लगाया जा सकता है.

इससे स्किन में निखार आने के साथ ही स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो जाएगी. इससे चेहरे पर जमा सारी गंदगी और धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाएगी. साथ ही त्वचा पर निखार भी बढ़ेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 01, 2025, 07:19 IST
homelifestyle
महंगे ट्रीटमेंट को भूलिए, घर पर ऐसे बनाएं पपीते के पत्तों से नेचुरल फेस मास्क



