सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा हैं अमिताभ बच्चन? डायरेक्टर ने कर दिया सच का खुलासा

Last Updated:November 01, 2025, 07:30 IST
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट से हाल ही में अमिताभ बच्चन की तस्वीरें वायरल हुईं. इसके बाद लोग कयास लगाने लगे की वह भी इस मूवी का हिस्सा हो सकते हैं. अब डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने वायरल फोटोज का सच बता दिया है.
ख़बरें फटाफट
अपूर्व लखिया कर रहे ‘बैटल ऑफ गलवान’ का डायरेक्शन.
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी का डायरेक्शन अपूर्व लखिया कर रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म के सेट से अमिताभ बच्चन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि बिग बी ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा हैं. लेकिन अब डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने इन तस्वीरों की सच्चाई का खुलासा कर दिया है.
अपूर्व लखिया ने जिन तस्वीरों को पोस्ट किया था उनमें अमिताभ बच्चन को ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर देखा गया. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि सलमान खान की फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो या फिर फुल फ्लेजेड रोल हो सकता है. हालांकि, अब फिल्ममेकर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सेट पर अमिताभ बच्चन की मौजूदगी का फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपूर्व लखिया बताया, ‘नहीं, वह सामने वाले स्टूडियो में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तो मैं उनसे मिलने और हैलो कहने गया था.’
अमिताभ संग काम कर चुके हैं अपूर्व लखिया
अपूर्व लखिया और अमिताभ बच्चन का प्रोफेशनल रिश्ता करीब दो दशकों पुराना है. दोनों ने इससे पहले ‘एक अजनबी’ (2005) और ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ (2003) में साथ काम किया. जब अपूर्व लखिया को पता चला कि अमिताभ बच्चन पास में ही शूटिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने मुलाकात का मौका नहीं छोड़ा.
फिल्म की टीम को चित्रांगदा सिंह ने किया जॉइन
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ के दूसरे शूटिंग शेड्यूल के लिए मुंबई में टीम से जुड़ गई हैं. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही यह मूवी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष से प्रेरित है, जिसमें भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हुए थे. इसमें सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी का रोल निभा रहे हैं.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 01, 2025, 07:30 IST
homeentertainment
सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का हिस्सा हैं अमिताभ? डायरेक्टर ने बताया सच



