ये हैं धोनी के चार सबसे जिगरी यार, इस दोस्त ने सिखाया था ‘हेलिकॉप्टर शॉट’, रांची आते ही सबसे पहले मिलते हैं इनसे

Last Updated:November 01, 2025, 10:56 IST
MS Dhoni’s Best Friends: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस तो करोड़ों में हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके 4 सबसे प्रिय दोस्त हैं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं… 
एमएएस धोनी के बचपन के मित्र परमजीत सिंह की झारखंड की राजधानी रांची में एक स्पोर्ट्स सप्लाई की दुकान है. उस दुकान का नाम ही ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ है. परमजीत ने धोनी को उनका पहला स्पॉन्सर दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

उनकी बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार परमजीत ने शुरुआती दिनों में पूर्व कप्तान की काफी मदद है.

जब धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे तो इसकी जानकारी सबसे पहले सुरेश रैना को ही हुई थी. इतना ही नहीं धोनी को जीवा के जन्म की खबर भी सुरेश रैना के जरिए ही लगी थी, साक्षी ने सबसे पहले रैना को ही जीवा के जन्म की जानकारी दी थी.

चार बरस की उम्र से धोनी के दोस्त सीमांत लोहानी (चिट्टू) ने रांची की भाषा में बातचीत में कहा कि क्या कहूं मैं माही के बारे में. उसने हमें इतना हंसने का मौका दिया. इतनी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई जो किसी कप्तान ने नहीं दिलाई, हम उस पर जितना गर्व करें कम है.

यह पूछने पर कि कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद क्या वह अपने पुराने दोस्तों के लिए वही माही रहा है, लोहानी ने कहा कि आदमी सेलिब्रिटी बन जाए तो दोस्तों को थोड़ी भूल जाता है. अगर आप उससे मिले हैं तो ऐसा सवाल जेहन में आना ही नहीं चाहिए.

संतोष लाल भी धोनी के काफी करीबी मित्र रहे. धोनी के एक कॉमन फ्रेंड निशांत दयाल ने तीन साल पहले ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए उनकी दोस्ती के बारे में बताया था: “वह और धोनी बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त थे. वे टेनिस बॉल से खेलते थे. दोनों रेलवे में काम करते थे. संतोष निडर बल्लेबाज थे.

सालों से धोनी ने भले ही “हेलीकॉप्टर शॉट” का पेटेंट करा लिया हो, लेकिन बड़े होते-होते कोई और था जो इसमें उनसे बेहतर था. धोनी हमेशा उनकी बैटिंग स्टाइल के मुरीद रहे और संतोष ने ही उन्हें हेलिकॉप्टर शॉट खेलना सिखाया.
First Published :
November 01, 2025, 10:56 IST
homesports
ये हैं धोनी के चार सबसे जिगरी यार, इस दोस्त ने सिखाया था ‘हेलिकॉप्टर शॉट’, रां



