अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, दिया दो टूक जवाब

Last Updated:November 01, 2025, 12:59 IST
कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान में पैर छूने के बाद दिलजीत दोसांझ को सिख फॉर जस्टिस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिलजीत दोसांझ का पोस्ट वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हाल ही में विवादों में तब घिर गए, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर पहुंचे और उनके पैर छुए. बिग बी के पैर छूना प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने उन्हें निशाने पर लेते हुए उनके ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर को होने वाले कॉन्सर्ट को रोकने की धमकी दे डाली थी. अब सिंगर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
केबीसी के एक एपिसोड का प्रमोशनल क्लिप वायरल हुई, जिसमें दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते नजर आए. इस पर SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत को निशाने पर लिया और 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को बाधित करने की धमकी दे डाली.
दिलजीत ने क्या कहा?
विवाद के बढ़ने के बाद दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर बिना सीधे नाम लिए, बड़ा बयान दिया. उन्होंने पंजाबी में लिखा- ‘मैं वहां किसी फिल्म या गाने के प्रमोशन के लिए नहीं गया था. मैं पंजाब में आई बाढ़ के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने और लोगों से मदद की अपील करने गया था.’
दिलजीत दोसांझ का पोस्ट.
SFJ ने क्यों दी धमकी?
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन ने दावा किया कि अमिताभ बच्चन ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई थी. SFJ का दावा है कि बच्चन के पैर छूकर दिलजीत ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चन ने उस वक्त ‘खून का बदला खून से’ जैसा नारे लगाए थे, जिससे हिंसा भड़की और देशभर में 30,000 से ज्यादा सिखों की मौत हुई.’
कब भड़के थे दंगे
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1 नवंबर को दिल्ली समेत देशभर में दंगे भड़के. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 2,800 और पूरे भारत में 3,300 से ज्यादा सिख मारे गए. अकाल तख्त ने 1 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस घोषित किया. SFJ का दावा 30,000 मौतों का है.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 01, 2025, 12:59 IST
homeentertainment
BIG B के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन की धमकी पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी



