ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने नए-नवेले हीरो को बनाया सुपरस्टार, 25 साल बाद भी कम नहीं हुआ सुपरहिट गानों का क्रेज

नई दिल्ली. रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने ऋतिक रोशन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. इसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और इसमें ऋतिक के साथ अमीषा पटेल ने लीड रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाउस तले बनाई गई थी.
फिल्म की कहानी रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर है. कहानी की शुरुआत होती है रोहित (ऋतिक रोशन) से, जो एक गरीब लेकिन महत्वाकांक्षी लड़का है और सिंगर बनना चाहता है. उसकी मुलाकात सोनिया (अमीषा पटेल) से होती है, जो एक अमीर कारोबारी सक्सेना (अनुपम खेर) की बेटी है. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपता है और उनका रिश्ता गहराता है. लेकिन इसी बीच, रोहित की हत्या कर दी जाती है और सोनिया का संसार बिखर जाता है.
फिल्म में है तगड़ा ट्विस्ट
फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब सोनिया न्यूजीलैंड जाती है और वहां उसे राज (फिर से हृतिक रोशन) नाम का लड़का मिलता है, जो रोहित की हूबहू शक्ल वाला है. राज, सोनिया की जिंदगी में दोबारा प्यार की उम्मीद जगाता है, लेकिन जल्द ही यह रहस्य खुलता है कि रोहित की मौत एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी.
म्यूजिक थी फिल्म की ताकत
‘कहो ना प्यार है’ का म्यूजिक फिल्म की सबसे बड़ी ताकत थी. राजेश रोशन ने अपने म्यूजिक से फिल्म के गाने को सुजाया था. ‘एक पल का जीना’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘चांद सितारे’, ‘एक पल का जीना’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ ने युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली. फिल्म के गीत आज भी याद किए जाते हैं और ऋतिक की डांसिंग स्टाइल ने उन्हें ‘डांसिंग स्टार’ का खिताब दिलाया.
दिल ने दिल को पुकारा गाना बहुत पसंद किया गया था. इसे बाबुल सुप्रियो ने गाया था
उदित नारायण की आवाज से सजा टाइटल ट्रैक ‘कहो ना प्यार है’ लोगों के दिलो में आज भी बसा हुआ है.
‘एक पल का जीना’ गाने को लकी अली ने अपनी आवाज से सजाया था.
रोमांटिक सॉन्ग ‘चांद सितारे’ को कुमार सानू ने गाया था.
फिल्म ने जीते थे 53 अवॉर्ड
फिल्म को कहानी, निर्देशन, संगीत और ऋतिक-अमीषा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए बहुत सराहा गया. आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म ने टोटल 53 पुरस्कार जीते, जो अपने आपने में एक बड़ा रिकॉर्ड था. ऋतिक रोशन ने एक ही साल में बेस्ट डेब्यू और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. ‘कहो ना प्यार है’ एक ऐसी फिल्म है जिसने न सिर्फ 2000 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में रोमांस को नई परिभाषा दी, बल्कि ऋतिक रोशन को लाखों दिलों का सुपरस्टार बना दिया.



