Khatu Shyam Ji Darshan | Baba Shyam Janmotsav | Khatu Shyam temple celebration | Baba Shyam devotees

Last Updated:November 01, 2025, 16:55 IST
Bhilwara Khatu Shyam Darshan: खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी! जो लोग खाटू नहीं जा सके, वे अब स्थानीय मंदिरों में बाबा श्याम के दर्शन कर सकते हैं. बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. मंदिरों में कीर्तन, भजन और सुंदर सजावट से भक्त भाव-विभोर हो उठे.
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर में देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और आस्था के माहौल में आयोजित किया गया. भीलवाड़ा शहर के काशीपुरी श्री श्याम मंदिर में भजन संध्याएं, विशेष पूजन, श्रृंगार और महा आरती के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा शहर के काशीपुरी स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रहीं हैं. मंदिर में भगवान खाटू नरेश का भव्य श्रृंगार किया गया और भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कई भक्त तो जन्मदिन के लिए केक लेकर भी मंदिर पहुंचे.
इस मंदिर की खास बात यह भी हैं कि खाटू श्याम से यहां ज्योत लाई गई थीं. भीलवाड़ा का जो भी व्यक्ति खाटू नहीं जा सकता हैं. वह यहां भीलवाड़ा काशीपुरी श्री श्याम मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
भगवान विष्णु निंद से जागेपुजारी रूपेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि देवउठनी एकादशी का दिन खाटू नरेश का जन्मोत्सव माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और सभी शुभ कार्यों की शुरुआत इसी दिन से मानी जाती है. खाटू श्याम भगवान को सच्चे मन से याद करने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटता. बाबा श्याम हारे का सहारा हैं, जो भी श्रद्धा से उनकी शरण में आता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. इस श्रृंगार के लिए दिल्ली से विशेष रूप से मंगवाए गए आकर्षक फूलों का उपयोग किया गया भगवान को नए वस्त्र, गहने और मुकुट पहनाए गए.
पूजन के बाद दोपहर में मंदिर परिसर में महा आरती का आयोजन हुआ. आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. आरती के बाद खाटू नरेश को मावे का केक अर्पित किया गया, जिसे भगवान के जन्मदिन के प्रतीक स्वरूप तैयार किया गया था. इसके बाद भक्तों को केक और प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर में श्याम बाबा की जय के नारे गूंज उठे और वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया.
भक्तों का आना-जाना लगा रहामंदिर में दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा हैं. मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण और भक्ति गीतों का कार्यक्रम चलता रहा हैं. काशीपुरी श्री श्याम मंदिर को इस अवसर पर फूलों और रोशनी से सजाया गया हैं. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, हर कोई बाबा श्याम के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दिया. भक्तों ने फूल, मावे के केक और अन्य प्रसाद लेकर मंदिर में दर्शन किए. वहीं इससे एक दिन पहले कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य भजन संध्या से हुई, जिसमें बाहर से आए भजन गायकों ने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया. मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया. भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर बाबा श्याम से अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की. देर रात तक भक्ति संगीत और जयकारों से मंदिर गूंजता रहा.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 16:55 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में छिपा खाटू श्याम! यहां करें बाबा श्याम के दर्शन, उमड़ी भीड़



