जो खाटू नहीं जा सके, उनके लिए भीलवाड़ा में सजा श्याम दरबार, उमड़ी भक्तों की भीड़ – हिंदी

जो खाटू नहीं जा सके, उनके लिए भीलवाड़ा में सजा श्याम दरबार, उमड़ी भीड़
Bhilwara Khatu Shyam Mandir Darshan: भीलवाड़ा शहर में देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और आस्था के माहौल में आयोजित किया गया. भीलवाड़ा शहर के काशीपुरी श्री श्याम मंदिर में भजन संध्याएं, विशेष पूजन, श्रृंगार और महा आरती के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा शहर के काशीपुरी स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ रहीं हैं. मंदिर में भगवान खाटू नरेश का भव्य श्रृंगार किया गया और भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कई भक्त तो जन्मदिन के लिए केक लेकर भी मंदिर पहुंचे. इस मंदिर की खास बात यह भी हैं कि खाटू श्याम से यहां ज्योत लाई गई थीं. भीलवाड़ा का जो भी व्यक्ति खाटू नहीं जा सकता हैं. वह यहां भीलवाड़ा काशीपुरी श्री श्याम मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
homevideos
जो खाटू नहीं जा सके, उनके लिए भीलवाड़ा में सजा श्याम दरबार, उमड़ी भीड़




