घी के नाम पर जहर… जोधपुर में नकली घी का भंडाफोड़, 37 टीन जब्त, फूड इंस्पेक्टर करेंगे जांच!

Last Updated:November 01, 2025, 20:56 IST
Jodhpur News: जोधपुर मंडोर मंडी में पुलिस और सीएसटी टीम ने छापा मारकर 37 टीन नकली घी बरामद किए, दुकान सीज की गई. फूड इंस्पेक्टर जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ख़बरें फटाफट

चन्द्रशेखर व्यास/जोधपुर. शहर की मंडोर मंडी में शुक्रवार को पुलिस ने नकली घी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और महामंदिर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक दुकान को सीज किया गया है. बताया जा रहा है कि मौके से लगभग 37 टीन नकली घी के बरामद किए गए हैं. फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है ताकि बरामद घी की जांच की जा सके.
जानकारी के अनुसार, सीएसटी टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मंडोर मंडी क्षेत्र में कुछ दुकानदार नकली घी की सप्लाई कर रहे हैं. इस पर शुक्रवार को टीम ने महामंदिर थाना पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. जांच के दौरान एक दुकान में बड़ी मात्रा में संदिग्ध घी के टीन पाए गए. जब दुकानदार से ब्रांड और लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने तत्काल दुकान को सीज कर दिया और घी के टीनों को कब्जे में लिया.
फूड इंस्पेक्टर करेंगे सैंपल की जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाईफिलहाल पुलिस टीम ने बरामद घी के सैंपल सुरक्षित कर लिए हैं और फूड इंस्पेक्टर के आने का इंतजार है. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घी पूरी तरह नकली है या उसमें मिलावट की गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जोधपुर में सबसे ज्यादा होती है घी की खपत, नकली कारोबार पर सख्ती जरूरीजोधपुर प्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां घी की सबसे अधिक खपत होती है. यही वजह है कि यहां नकली घी बनाने और सप्लाई करने का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है. बताया जा रहा है कि शहर के आसपास कई छोटी फैक्ट्रियों में मिलावटी घी तैयार कर उसे बड़े ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा है. पुलिस और खाद्य विभाग की यह कार्रवाई इस तरह के गोरखधंधों पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 20:56 IST
homerajasthan
घी के नाम पर जहर… जोधपुर में नकली घी का भंडाफोड़, फूड इंस्पेक्टर करेंगे जांच



