Pushkar Fair 2025 | horse dance Pushkar | Rajasthan culture | Pushkar Mela highlights | traditional horse performance | viral horse video | Rajasthan tourism | cultural festival India | royal Rajasthan

Last Updated:November 01, 2025, 10:58 IST
Pushkar Mela 2025: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 में घोड़ों का नृत्य और करतब मुख्य आकर्षण बन गए हैं. देश-विदेश से आए पर्यटक इन घोड़ों की कला और प्रशिक्षण देखकर हैरान हैं. पारंपरिक संगीत पर सजे-धजे घोड़ों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक तालियों से स्वागत करते नहीं थके.
अजमेर. राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है. अजमेर जिले के पुष्कर में चल रहा यह ऐतिहासिक मेला देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आए पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. रेतीले धोरों के बीच सज-धजकर पहुंचे ऊंट, घोड़े और अन्य पशु इस मेले की शान बढ़ा रहे हैं.
हर साल की तरह इस बार भी मेले में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. पशुपालक दूर-दूर के राज्यों राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से अपने बेहतरीन पशुओं के साथ यहां पहुंचे हैं. पशु खरीद-फरोख्त के साथ-साथ मनोरंजन और संस्कृति का संगम भी यहां देखने को मिल रहा है. मेले में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य और संगीत कार्यक्रमों ने वातावरण को पूरी तरह रंगीन बना दिया है.
घोड़ों के नृत्य और करतब आकर्षण का केंद्र बने हुए हैंमेले में इन दिनों सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए हैं घोड़ों के नृत्य और करतब। दूर-दूर से आए पशुपालक अपने-अपने घोड़ों को सजा-धजाकर लेकर पहुंचे हैं. जब यह घोड़े ताल की थाप पर नाचते हैं, तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पर्यटक इन नाचते घोड़ों के वीडियो और तस्वीरें अपने कैमरों में कैद करते नजर आ रहे हैं.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित होती हैबता दे कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की औपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर से हो गई थी वहीं इस मेले की विधिवत शुरुआत 30 अक्टूबर को झंडा रोहन के साथ की गई थी. 30 अक्टूबर के बाद से ही मेला मैदान में रोजाना कई प्रकार की प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.मेले में शाम होते ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगीन छटा बिखर जाती है. लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, राजस्थान के लोकगीत और नृत्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वहीं, पुष्कर झील के घाटों पर की जा रही आरती इस मेले को आध्यात्मिक माहौल से भी भर देती है.
अगर आप भी आना चाहते है पुष्करपुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो की पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 10:58 IST
homerajasthan
पुष्कर मेले में घोड़ों ने किया ऐसा डांस कि तालियां थम ही नहीं रही



