लारा दत्ता ने बताई अपने पेरेंट की लव स्टोरी, 41 की उम्र में एयरफोर्स रिटायर हुए पिता, मां करती थीं काम

Last Updated:November 01, 2025, 23:37 IST
लारा दत्ता ने अपने पेरेंट्स की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने मम्मी-पापा की लव स्टोरी बताई. साथ ही बताया कि उनकी शादी को 57 साल पूर हो चुके हैं. उनके पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता हैं, जिनका 2018 में निधन हुआ.
लारा दत्ता ने बताई माता-पिता की 57 साल पुरानी प्रेम कहानी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. लारा दत्ता ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने माता-पिता की पहली मुलाकात और उनके संघर्षपूर्ण जीवन की प्रेरणादायक कहानी बताई. लारा ने अपने माता-पिता की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उनकी पहली मुलाकात प्यार और फिर शादी का किस्सा बताया. पोस्ट की गई तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे माता-पिता की शादी को 57 साल पूरे हो गए हैं. वे दोनों तब मिले थे, जब मेरे पिता एक अधिकारी की पोस्ट पर कुछ समय के लिए चेन्नई (तब मद्रास) के एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और मेरी मां उन दिनों एक आर्ट गैलरी में काम करती थीं.
लारा दत्ता ने आगे कहा, “उस दौरान मेरी मम्मी को पिताजी जी के लिए एक पार्सल डिलीवरी करने के लिए कहा गया था.:” लारा ने बताया कि उनके माता-पिता ने लगभग छह महीने तक मिलने-जुलने के बाद शादी कर ली. उन्होंने लिखा, “दोनों ने पहले मद्रास में एक ईसाई रीति से शादी की, फिर वे ट्रेन से जालंधर पहुंचे, जहां पिताजी के परिवार की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा विवाह संपन्न हुआ.”
View this post on Instagram



