INDW vs SAW Final: गौतम से सूर्या तक… भारत के एक-एक प्लेयर ने वूमेंस टीम के लिए भेजे संदेश, फाइनल में द. अफ्रीका को देनी है मात

Last Updated:November 01, 2025, 23:11 IST
INDW vs SAW Final: फाइनल जंग के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारी पक्की कर ली है. साउथ अफ्रीका पहली बार वूमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है जबकि भारत को तीसरी बार यह मौका मिला है. टीम इंडिया को मेन्स टीम ने फाइनल से पहले बधाई संदेश भेजे हैं.
भारतीय वूमेंस टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबानों के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल को लेकर काफी उत्साहित है. कोच गौतम गंभीर से लेकर शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह सहित सभी क्रिकेटर्स ने हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए फाइनल से पहले संदेश भेजे हैं. सुपर सन्डे को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल की भिड़ंत होनी है.
गौतम गंभीर ने कहा कि मैं महिला टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आप केवल मूमेंट को इंज्वाय करें. बिना डरे क्रिकेट खेलें और गलतियां करने से ना डरें. आप पहले ही पूरे देश को गर्व महसूस करा चुकी हो. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं भी पूरी टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपका सफर अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है. आप जैसी हैं वैसे ही आगे भी खेलें.



