ये हैं उदयपुर के पांच शाही होटल, जहां झीलों के संग महसूस करें राजसी ठाठ और विरासत का वैभव

उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर अपनी झीलों, महलों और ऐतिहासिक विरासत के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के हेरिटेज होटल सिर्फ ठहरने की जगह नहीं हैं, बल्कि यह शहर की शाही संस्कृति और पुरानी भव्यता का एहसास कराते हैं. खास बात यह है कि इनमें से कई होटल ऐसे हैं, जहां से पिछोला झील का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. आइए जानते हैं ऐसे पांच प्रमुख हेरिटेज होटलों के बारे में, जो उदयपुर यात्रा को एक यादगार अनुभव बना देते हैं.
शिव निवास पैलेस उदयपुर के सिटी पैलेस परिसर का हिस्सा है और पिछोला झील के किनारे स्थित है. कभी यह मेवाड़ के महाराणा का निवास स्थान हुआ करता था, जिसे अब एक शानदार हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है. संगमरमर की नक्काशी, रंगीन कांच की खिड़कियां और पारंपरिक भित्तिचित्र इस महल को और आकर्षक बनाते हैं. यहां से पिछोला झील, जग मंदिर और अरावली की पहाड़ियों का दृश्य बेहद लुभावना नजर आता है. होटल के शाही सुइट्स में ठहरना एक अलग ही अनुभव देता है.
झील पर तैरता महल जैसा है ताज लेक पैलेस
उदयपुर का सबसे मशहूर ताज लेक पैलेस पिछोला झील के बीचोंबीच सफेद संगमरमर से बना एक अद्भुत हेरिटेज होटल है. 18वीं सदी में यह मेवाड़ के शाही परिवार का ग्रीष्मकालीन महल हुआ करता था. अब यह होटल अपनी शानदार लोकेशन, पारंपरिक साज-सज्जा और विश्वस्तरीय सेवा के लिए जाना जाता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय झील पर इसका प्रतिबिंब देखने लायक होता है.
आधुनिकता में शाही भव्यता का प्रतीक है लीला पैलेस
लीला पैलेस उदयपुर पिछोला झील के किनारे स्थित है और सिटी पैलेस व जग मंदिर का खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है. होटल की वास्तुकला में पारंपरिक राजस्थानी कला और आधुनिक आराम का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है. आलीशान कमरे, पारंपरिक सजावट और झील किनारे का रोमांटिक माहौल इसे यात्रियों की पहली पसंद बनाता है.
शाही ठाठ-बाट का प्रतीक है ओबेरॉय उदय विलास
50 एकड़ में फैला ओबेरॉय उदय विलास उदयपुर का सबसे शानदार हेरिटेज होटल माना जाता है. इसके विशाल आंगन, गुंबद और जलकुंड पुराने राजमहलों की याद दिलाते हैं. हर कमरे से पिछोला झील, सिटी पैलेस या होटल के खूबसूरत बगीचों का दृश्य नजर आता है. यह होटल अपनी बेहतरीन मेहमाननवाज़ी, प्राइवेट बोट राइड और राजसी अनुभव के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
झील के बीच शाही ठिकाना है जगमंदिर आइलैंड पैलेस
जगमंदिर आइलैंड पैलेस पिछोला झील के बीच एक छोटे द्वीप पर स्थित है. नाव से पहुंचा जाने वाला यह महल शांति, इतिहास और रोमांस का अनूठा संगम है. 17वीं सदी के इस महल को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहद खूबसूरती से सहेजा गया है. यहां के हरे-भरे बगीचे, झील के किनारे बने सुइट्स और रोशनी में नहाया महल इसे शादी और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह बनाते है.



