how to speed your slow smartphone hang problem solution of an old phone-धीरे-धीरे स्लो होने लगा है फोन तो फटाक से बदल दें ये Settings, हो जाएगा नया! नहीं होगा हैंग भी

Last Updated:July 27, 2025, 12:06 IST
अगर आपका Android फोन स्लो हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन आसान और असरदार टिप्स से आप अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
फोन सभी की लाइफ की ऐसी जरूरत बनता जा रहा है कि ये थोड़ी देर के लिए भी बंद हो जाए तो लगता है सभी काम रुक गए हैं. पुराने फोन की बात करें तो ये चलते-चलते भी काफी स्लो हो जाते हैं. अगर आपका Android फोन बहुत स्लो चल रहा है या बार-बार हैंग हो रहा है तो ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है. खासकर तब जब आपको जल्दी-जल्दी काम करना हो. ऐसे में कुछ लोग सोचते हैं कि नया फोन न लेना पड़ जाए लेकिन परेशान होने की बात नहीं है.

ऐसा इसलिए कुछ आसान सेटिंग्स और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 आसान टिप्स जो आपके Android फोन को तेज कर देंगे.

कैश डेटा क्लियर करें- अक्सर App बार-बार इस्तेमाल होने से फोन में कैश डेटा जमा हो जाता है. ये फोन की मेमोरी को भर देता है और डिवाइस स्लो हो जाती है. ऐसे में समय-समय पर कैश क्लियर करना जरूरी है. कैसे करें: सेटिंग्स > स्टोरेज > कैश डेटा क्लियर पर जाएं और इसे क्लियर करें.

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें- कई बार हम कई ऐप्स एक साथ ओपन कर देते हैं और उन्हें बंद नहीं करते. ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन को स्लो कर देते हैं. कैसे करें: Recent Apps से सभी ऐप्स क्लियर करें. जरूरत हो तो सेटिंग्स में जाकर Background Activity बंद कर दें.

अनचाही ऐप्स को अनइंस्टॉल करें- फोन में जितनी ज्यादा ऐप्स होंगी, उतना ज्यादा स्टोरेज और RAM का इस्तेमाल होता रहेगा. कई बार ऐसी ऐप्स होती हैं जिनका हम महीनों तक इस्तेमाल नहीं करते. इन्हें हटा देना ही बेहतर है. कैसे करें: सेटिंग्स > ऐप्स > अनचाही ऐप सेलेक्ट करें > अनइंस्टॉल.

फोन को अपडेट रखें- सिस्टम अपडेट में बग फिक्स और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट आते हैं. अगर आपने लंबे समय से फोन अपडेट नहीं किया है, तो अपडेट जरूर करें. कैसे करें: सेटिंग्स > सॉफ्टवेयर अपडेट > चेक फॉर अपडेट.

स्टोरेज खाली करें- अगर फोन की इंटरनल स्टोरेज भर चुकी है, तो यह भी फोन को स्लो कर देती है. बड़ी फाइल्स, फोटो और वीडियो को क्लाउड में बैकअप करें और फोन से हटा दें. कैसे करें: Google Photos, Drive जैसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करें.

फोन रीस्टार्ट करें- कभी-कभी फोन को सिर्फ रीस्टार्ट करने से भी उसकी स्पीड बढ़ जाती है, क्योंकि यह RAM को फ्री कर देता है और बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाती हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।hometech
धीरे-धीरे स्लो होने लगा है फोन तो फटाक से बदल दें ये Settings, हो जाएगा नया!



