Khatu Shyam Ji Janmotsav Udaipur 2025

Last Updated:November 02, 2025, 14:28 IST
Dev Uthani Ekadashi 2025: उदयपुर में देवउठनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली से मंगाए गए फूलों की सजावट, भजन और आरती से राज राजेश्वर महादेव मंदिर परिसर गूंज उठा. बाबा श्याम को 56 भोग और भक्तों द्वारा 11 किलो मिश्री-मावे का प्रसाद अर्पित किया गया. पूरे दिन चले इस आयोजन में शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने प्रस्तुतियाँ दीं.
देवउठनी एकादशी पर उदयपुर में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
उदयपुर. झीलों की नगरी में देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर रविवार को खाटू श्याम जी का भव्य जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर के टेकरी क्षेत्र स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. पूरा वातावरण “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “हारे के सहारे श्याम हमारे” जैसे भक्ति गीतों से गूंज उठा, जिससे चारों ओर भक्ति का माहौल बन गया.
इस अवसर पर बाबा श्याम जी का विशेष श्रृंगार किया गया. दिल्ली से मंगाए गए विशेष फूलों और सुगंधित मालाओं से मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया. दरबार की खूबसूरती देखते ही बन रही थी और भक्तों में श्रृंगार के दर्शन करने को लेकर विशेष उत्साह नजर आया. देवउठनी एकादशी के मौके पर बाबा को 56 भोग लगाए गए, वहीं श्रद्धालुओं ने भी अपनी श्रद्धा से 11 किलो मिश्री-मावे का भोग अर्पित किया.
आरती, भजन और प्रसाद से भरा दिनमंदिर परिसर में दिनभर भोग, आरती और प्रसाद वितरण का दौर चलता रहा. शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने मंच से एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं. जब “श्याम नाम की महिमा अपरंपार” की धुन गूंजी, तो श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे. पूरा माहौल भक्ति रस में डूबा रहा, जिससे शहर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ.
दीपों और लाइटों से जगमगाया मंदिरआयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्मोत्सव को विशेष रूप से मनाने की तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर दी गई थी. मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था. जैसे ही शाम ढली, पूरे मंदिर परिसर को दीपों की रोशनी से जगमगा दिया गया, जिससे रात में भी भक्तों के लिए एक दिव्य वातावरण बना रहा.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. सभी ने मिलकर “जय श्री श्याम” के जयकारे लगाए और सुख-समृद्धि की कामना की. श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत इस आयोजन ने उदयपुर शहर में भक्ति का अद्भुत वातावरण बना दिया, जो आने वाले दिनों तक भक्तों के मन में उत्साह बनाए रखेगा.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 14:28 IST
homerajasthan
उदयपुर में खाटू श्याम जी का का भव्य जन्मोत्सव, भक्तों की उमड़ी भीड़



