पुष्कर में बज उठे 101 नगाड़े! ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ भव्य मेला, हर कोई बोला – ऐसा नजारा पहली बार देखा

पुष्कर में बज उठे 101 नगाड़े! ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ भव्य मेला, हर कोई बोला
Ajmer Pushkar Mela 2025: ब्रह्मा नगरी पुष्कर में सोमवार को विश्वप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ. राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मेला मैदान में ध्वजारोहण कर मेले की औपचारिक शुरुआत की. इस दौरान, उन्होंने मेले में जुटे देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर मेला हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मेले को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. जैसे ही ध्वज फहराया गया, पूरा मेला मैदान जयघोष और उत्साह से गूंज उठा, जिसने सात दिवसीय उत्सव की शुरुआत का शानदार संकेत दिया.
homevideos
पुष्कर में बज उठे 101 नगाड़े! ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ भव्य मेला, हर कोई बोला




