World

Canada PM Mark Carney Says Building New Partnership With India Amid US Tariff War By Trump | अमेरिका से नाराज कनाडा ने थामा भारत का हाथ, पीएम मार्क कार्नी बोले, ‘नई साझेदारी बन रही है’

Agency:एजेंसियां

Last Updated:November 02, 2025, 23:18 IST

India Canada Relations: टैरिफ के चलते अमेरिका से रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि उनका देश अब नई साझेदारियां बना रहा है.ट्रंप से नाराज कनाडा ने थामा भारत का हाथ, कार्नी बोले, 'नई साझेदारी बन रही है'कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Photo : AP)

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने साफ कहा है कि उनका देश अब अमेरिका पर निर्भर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि कनाडा तेजी से नई साझेदारियां बना रहा है और भारत के साथ रिश्तों में बड़ी प्रगति हुई है. कार्नी के बयान ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिका-कनाडा रिश्तों में तनाव बढ़ा है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा के साथ सभी ट्रेड नेगोशिएशन खत्म करने का ऐलान किया था. उन्होंने कनाडा पर ‘बेहद गलत व्यवहार’ करने का आरोप लगाया था. ट्रंप के इस बयान के बाद कार्नी को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने ट्रंप से माफी मांगते हुए कहा कि ओंटारियो सरकार की एंटी-टैरिफ एड का मकसद विवाद बढ़ाना नहीं था.

कार्नी ने एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हम तेजी से नई साझेदारियां बना रहे हैं. दुनिया का सबसे तेज बढ़ता हुआ क्षेत्र एशिया-पैसिफिक है, जो ग्लोबल इकोनॉमी का 60 प्रतिशत हिस्सा है. और भारत वहां सबसे अहम पार्टनर बन रहा है.’

उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत और कनाडा के बीच विदेश मंत्रियों की कई मीटिंग्स हुई हैं. प्रधानमंत्री मोदी से उनकी सीधी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत लगातार चल रही है. उन्होंने कहा, ‘हम घर में अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं और बाहर साझेदारियां मजबूत कर रहे हैं. अमेरिका पर पूरी तरह निर्भर रहना अब संभव नहीं है.’

व्यापार के नए रास्ते तलाश रहा कनाडा

कार्नी ने यह भी बताया कि कनाडा इंडोनेशिया के साथ फ्री ट्रेड डील कर चुका है और फिलीपींस व थाईलैंड के साथ बातचीत जारी है. साथ ही चीन के साथ रिश्तों में भी ‘टर्निंग पॉइंट’ आ चुका है. उनका मानना है कि अब कनाडा को व्यापार के नए रास्ते तलाशने होंगे ताकि अमेरिकी टैरिफ पॉलिसीज का असर उसकी इकॉनमी पर न पड़े.

हाल ही में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने भारत का दौरा किया था. उनकी मुलाकात विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हुई थी. दोनों देशों ने एक नया रोडमैप तैयार किया है जिसमें ट्रेड, एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स पर फोकस है. इसका मकसद है 2023 में खालिस्तानी आतंकी की हत्या के बाद बिगड़े रिश्तों को दोबारा पटरी पर लाना.

कनाडा के प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ है कि अब उनका देश अमेरिका की छाया से निकलकर भारत जैसी तेजी से बढ़ती इकॉनमी के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश कर रहा है.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म…और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म… और पढ़ें

First Published :

November 02, 2025, 23:17 IST

homeworld

ट्रंप से नाराज कनाडा ने थामा भारत का हाथ, कार्नी बोले, ‘नई साझेदारी बन रही है’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj