दिल जीत रहा श्रेयांश शाडिल्य का गीत ‘हे शिवा’, सोशल मीडिया पर मचाई धूम, 5 करोड़ के पार व्यूज

नई दिल्ली: भारत में भक्ति संगीत की परंपरा हमेशा से गहराई और भावनाओं से जुड़ी रही है और इसी परंपरा को एक नए स्वर में प्रस्तुत किया है श्रेयांश शाडिल्य ने.उनका हाल में रिलीज हुए भक्ति गीत ‘हे शिवा’ को यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. यह गीत भगवान महादेव को समर्पित है, जिसकी रचना, गायन, संगीत निर्देशन और लेखन — सभी कुछ श्रेयांश ने खुद किया है. गाने की शूटिंग केदारनाथ के बर्फीले इलाको में हुई, जहां इसका पूरा प्रोडक्शन सोलफुल म्यूजिक एकडेमी ने किया. इस गाने की सादगी, इमोशनल गहराई और आध्यात्मिकता ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. गाने को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
दिल जीत रहा श्रेयांश शाडिल्य का गीत ‘हे शिवा’, सोशल मीडिया पर मचाई धूम



