Khatu Shyam Ji Mela 2025 Live Updates

Last Updated:November 02, 2025, 08:52 IST
Sikar News: खाटूश्यामजी में तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला चल रहा है, जिसके पहले दिन करीब 3.5 लाख भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए. भक्तों को दर्शन के लिए 10 किलोमीटर लंबी कतारों में पैदल चलना पड़ रहा है. मंदिर प्रशासन ने निर्बाध दर्शन के लिए व्यवस्थाएं की हैं और लगातार दर्शन जारी रखे गए हैं. मंदिर को 21 किस्म के फूलों (गुलाब, ऑर्किड, लिली आदि) से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे पूरे वातावरण में सुगंध फैली हुई है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. खाटूश्यामजी में चल रहे तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेले का आज दूसरा दिन है. बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ा हुआ है. मंदिर कमेटी मैनेजर संतोष शर्मा ने बताया कि केवल पहले दिन (24 घंटे में) ही करीब 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आए एनआरआई भक्तों ने भी बाबा श्याम को केक चढ़ाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
भारी भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन द्वारा फाल्गुन मेले जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों को कतारबद्ध करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्थाई दर्शन लाइन बनाई गई है.
भक्तों को खाटू पहुंचने के बाद करीब 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद दर्शन मिल रहे हैं.
मंदिर परिसर में इस समय 14 लाइनें पूरी तरह भक्तों से भरी हुई हैं.
अनुमान है कि भक्तों को दर्शन के लिए औसतन ढाई घंटे का समय लग रहा है, हालांकि प्रशासन ने सुचारु व्यवस्था बनाए रखी है.
आरती में नहीं बदलाव, लगातार दर्शन जारीभारी भीड़ के चलते शनिवार की संध्या आरती और रविवार की श्रृंगार आरती के दौरान बाबा के श्रृंगार में कोई बदलाव नहीं किया गया. आमतौर पर बाबा का दिन में दो बार श्रृंगार होता है, पर इस बार भक्तों की लगातार दर्शन की इच्छा को देखते हुए वही श्रृंगार जारी रखा गया है, ताकि दर्शन प्रक्रिया निर्बाध चलती रहे.
सतरंगी फूलों से सजा मंदिर, वातावरण में फैली सुगंधइस जन्मोत्सव के लिए मंदिर की सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया है.
मंदिर को 350 किलो से ज्यादा फूलों से सजाया गया है. ये फूल कोलकाता, कन्नौज, जयपुर, वाराणसी और यूपी के अन्य शहरों से मंगवाए गए थे.
सजावट में ऑर्किड, गुलाब, लिली, कारनेशन, कमल, राजनिगंधा, जरबेरा जैसे 21 प्रकार के फूलों का उपयोग किया गया.
पारिजात के पत्तों, तुलसी की बेल और मोगरा मालाओं से पूरे मंदिर परिसर को सुगंधित बनाया गया, जिससे वातावरण में अद्भुत दिव्यता महसूस हो रही है. बलिया बागान के गेंदा फूल और कोलकाता की गुलाब पंखुड़ियां इस श्रृंगार की खासियत बनी हैं.
प्रशासन की अपीलप्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और कतारबद्ध होकर दर्शन करें. रविवार और सोमवार को द्वादशी पर भी भारी भीड़ की संभावना जताई गई है, जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 08:52 IST
खाटू में उमड़ा भक्ति का सैलाब! बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर लगी 10 किमी…



