Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana: आंखों से टप-टप बहते आंसू… जीत की खुशी में रोया देश और तिरंगे से लिपटीं हरमन-स्मृति

Last Updated:November 03, 2025, 03:38 IST
India Women Wolrd Cup Champion 2025: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘रो-को’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पहला वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों दिग्गजों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
नवी मुंबई: दीप्ति शर्मा की गेंद पर जैसे ही हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Kaur) ने नाडिन डि क्लार्क (18) का कैच पकड़ा वैसे ही दर्शकों की नीली जर्सी के समंदर से पटे डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खुशी की लहर दौड़ गई. ये साउथ अफ्रीका का 10वां और आखिरी विकेट था. भारत 52 रन से फाइनल जीत चुका था. पहली बार भारतीय महिला टीम ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता.
भावनाओं का समंदर, कंट्रोल करना इम्पॉसिबलइस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न तो अपनी भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश की और न ही कोई उन्हें ये करने देना चाहता था. ये रात उनकी थी. पूरा स्टेडियम अपनी चैंपियंस लड़कियों के सम्मान में गूंज रहा था. ‘वंदेमातरम, मां तुझे सलाम और लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो’..जैसे गाने बज रहे थे जो पूरा स्टेडियम एक सुर में गा रहा था.
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
हरमन-स्मृति की तिरंगे वाली फोटो वायरलहर किसी के लिए भी भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था. तिरंगे में लिपटी कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. सोशल मीडिया पर दोनों को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘रो-को’ कहा जा रहा है. आपको मालूम ही होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को रो-को कहा जाता है. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों की कुछ इसी तरह तिरंगे से लिपटी फोटो सामने आई थी.
रोहित शर्मा ने तिरंगा लहराकर किया सेलिब्रेटडीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय तिरंगे को लहराते दिखे. आधी रात होने के बावजूद फैंस स्टेडियम छोड़ने को तैयार नहीं थे. जीत की खुमारी में हर कोई ये भूल चुका था कि कल सोमवार है और स्कूल-ऑफिस-कॉलेज, दुकान उनका इंतजार कर रहे हैं.
शेफाली वर्मा और दीप्ति फाइनल की स्टारशानदार लय में चल रहीं सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने से टीम में आई शेफाली ने कहा था कि शायद भागवन ने उनके लिए कुछ अच्छी योजना बनाई है. उन्होने सेमीफाइनल में कम स्कोर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में इसे सही साबित किया तो वहीं दीप्ति ने भी टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने के साथ 200 से अधिक रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 03, 2025, 01:32 IST
homecricket
आंखों से टप-टप बहते आंसू… WC जीतने की खुशी और तिरंगे से लिपटीं हरमन-स्मृति



