Rajasthan
भरतपुर का केवलादेव फिर हुआ गुलजार… पांचना बांध से आईं 27 प्रजातियों…

Keoladeo Bharatpur: पांचना बांध से छोड़े गए पानी ने भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को नई जिंदगी दी है. 27 प्रजातियों की लाखों मछलियां झीलों में पहुंची हैं, जो पक्षियों के लिए सुपर फूड बनी हैं. इस बार पेंटेड स्टॉक और सफेद बगुला प्रजातियों के नेस्टिंग रिकॉर्ड भी बढ़े हैं. भरपूर जल, मछलियों और जैव विविधता ने पार्क को फिर से रौनक से भर दिया है.



