डीग में मचा कोहराम… मामूली कहासुनी बनी मौत की वजह, गांव में गूंजती रही गोलियों की आवाज!

Last Updated:November 03, 2025, 19:37 IST
Bharatpur News: बाड़ौली डहर गांव में ग़्यासी गुर्जर और तुलसी सैनी पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई, चंदन सैनी की मौत, कई घायल. CO गिर्राज मीणा की निगरानी में पुलिस तैनात है.
ख़बरें फटाफट

दीपक पुरी/डीग. भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में बदल गया. यह घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाड़ौली डहर गांव की है, जहां ग़्यासी गुर्जर और तुलसी सैनी पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, पत्थरबाजी हुई और बाद में फायरिंग भी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से चंदन सैनी नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाके में तनाव फैल गया और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. CO गिर्राज मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि हालात पर काबू पाया जा सके. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी, जो आपसी कहासुनी के बाद हिंसा में बदल गई. पथराव और गोलीबारी में कई लोग घायल हुए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक चंदन सैनी की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
5 लोगों को किया गया डिटेन, तनाव कम करने की कोशिशें जारीपुलिस ने अब तक दोनों पक्षों के पांच लोगों को डिटेन किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति फायरिंग या हिंसा में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना से इलाके में सनसनी
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गांव में सन्नाटा पसरा है और लोग अब भी भयभीत हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 19:37 IST
homerajasthan
डीग में कोहराम… मामूली कहासुनी बनी मौत की वजह, गांव में गूंजती रही गोलियां!



