Rajasthan
राजस्थान में साइबर ठगी का सबसे बड़ा खुलासा, डीग में 13 नाबालिग समेत 61….

Operation Antivirus: डीग जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने 61 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. 5 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 33 मोबाइल, 65 सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड और लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं. ठग देशभर में फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और ऑनलाइन स्कैम के ज़रिए लोगों को ठगते थे. यह कार्रवाई 1930 साइबर पोर्टल पर मिली शिकायतों पर आधारित थी.



