Rajasthan News : राजस्थान में हादसे बेहिसाब, सड़कों पर मौत का तांडव, जैसलमेर से जयपुर तक मचा है हाहाकार!

Last Updated:November 03, 2025, 15:58 IST
Rajasthan News: राजस्थान में 6 अक्टूबर से अब तक SMS अस्पताल, दूदू, जैसलमेर, मनोहरपुर, फलौदी और हरमाड़ा में हादसों से 70 से ज्यादा मौतें हुईं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहत कार्य शुरू किए.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. मरूधरा इन दिनों लगातार हादसों से दहल रही है. ऐसा लगता है जैसे राजस्थान पर किसी बुरी नज़र का साया मंडरा रहा हो. बीते 25 दिनों में एक के बाद एक दर्दनाक घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. जयपुर से लेकर जैसलमेर और फलौदी तक, कहीं सड़क हादसों में जानें गईं तो कहीं आग ने दर्जनों लोगों को निगल लिया. आंकड़ों के अनुसार, 6 अक्टूबर से अब तक प्रदेश में 70 से ज्यादा लोग विभिन्न हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.
7 अक्टूबर को दूदू टैंकर विस्फोट, 14 अक्टूबर को जैसलमेर बस हादसा
 7 अक्टूबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर दूदू के पास एक रासायनिक टैंकर, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया. टक्कर के बाद हुए विस्फोट में आग ने सात वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दो लोगों की मौत हुई और कई झुलस गए. इसके बाद 14 अक्टूबर को जैसलमेर में भयानक एसी बस आग हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद जोधपुर में मात्र 20 घंटे में सभी शवों का डीएनए मिलान किया गया. यह हादसा राज्य का सबसे भयावह हादसों में से एक माना जा रहा है.
28 अक्टूबर को मनोहरपुर और 2 नवंबर को फलौदी हादसे में फिर कोहराम
 28 अक्टूबर को जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर क्षेत्र में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. करंट की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनभर घायल हो गए.
 2 नवंबर को जोधपुर के फलौदी में एक टैंपो ट्रैवलर हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक सूरसागर इलाके के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, जिससे पूरे जोधपुर में मातम छा गया.
हरमाड़ा में डंपर हादसे ने बढ़ाया दर्द, 14 की मौत
 अब ताजा हादसा जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड पर हुआ. ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित डंपर कई वाहनों और बाइक सवारों पर पलट गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत कार्यों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाया. लगातार हो रहे इन हादसों ने पूरे राजस्थान को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है कि आखिर कब थमेगा मौत का ये सिलसिला.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 15:58 IST
homerajasthan
राजस्थान में हादसे बेहिसाब, सड़क पर मौत का तांडव, जैसलमेर से जयपुर तक हाहाकार!
 


