3 साल की बच्ची को माता-पिता झाडू-डंडे से पीटा, चोट के 35 निशान… रेलवे स्टेशन पर छोड़ गए.. भर्ती

जयपुर
तीन साल की मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है वह भी अपने ही माता-पिता के अत्याचार के कारण। मासूम ने अपना नाम तो बता दिया और चोट देने वालों के बारे में तुतलाती बोली में बताया कि मा पापा ने डंडे से पीटा, झाडू मारी…। एक बार तो पुलिस भी उसकी हालत देखकर दंग रह गई लेकिन बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बजाज नगर पुलिस ने खुद इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
जांच कर रही बजाज नगर पुलिस ने बताया कि 22 नवम्बर को रेलवे स्टेशन जयपुर पर हावडा एक्सप्रेस ट्रेन के जाने के बाद बच्ची रोती हुई आरपीएफ वालों को मिली थी। पता चला कि उसे उसके माता-पिता छोड़ गए। उसके बारे में शिशु बाल गृह को सूचना दी। वे लोग बच्चे को लेकर बजाज नगर स्थित सेंटर आ गए। यहां लाकर जांच की तो बच्ची के शरीर पर चोट के कई ताजा निशान थे। उसे साफ किया गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गईं।
बजाज नगर पुलिस बाल शिशु गृह पहुंची और बच्ची को लेकर जे के लोन अस्पताल में भर्ती कराया। उसके शरीर पर चोट के 35 निशान मिले। लगभग सभी घाव ताजा थे। बच्ची का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। बजाज नगर पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आखिर थाने में केस दर्ज कर लिया है। बच्ची के माता-पिता की तलाश के लिए आरपीएसफ, बजाज नगर पुलिस दोनो प्रयास कर रही हैं।
बच्ची का नाम गौरी बताया गया है। उसने ही अपने उपर हुए अत्याचार के बारे में जानकारी दी है।