कुराबड़ में तेंदुए का खौफ! कच्चे घर में घुसा, ग्रामीणों ने किया कैद, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Last Updated:November 03, 2025, 12:27 IST
Udaipur Leopard Resque: उदयपुर जिले के कुराबड़ इलाके में सोमवार सुबह एक तेंदुआ बस्ती में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए घर का गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया. तेंदुए को कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ा गया. यह क्षेत्र में लगातार दूसरी घटना है, जिससे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड़ इलाके में लगातार दूसरे दिन तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी. सोमवार सुबह करीब 7 बजे खेतों से होता हुआ एक लेपर्ड अचानक बस्ती में दाखिल हो गया और एक कच्चे मकान के अंदर जा घुसा. गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए घर का गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 6:45 बजे कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने दूर से एक तेंदुए को बस्ती की ओर आते देखा. देखते-देखते तेंदुआ खेतों को पार करता हुआ एक कच्चे मकान के आंगन में घुस गया. घर में मौजूद परिवार के सदस्य बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों ने बताया कि हमने चिल्लाना शुरू किया, लोग इकट्ठे हुए. किसी ने हिम्मत करके गेट बंद कर दिया, वरना लेपर्ड बाहर निकलकर हमला कर देता. तेंदुआ कमरे में फंस गया और घबराकर इधर-उधर टकराने लगा.
रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया गया
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग हेल्पलाइन 1926 और कुराबड़ रेंजर को सूचित किया. सूचना मिलते ही कुराबड़ रेंज की रेस्क्यू टीम रेंजर महेंद्र सिंह, फॉरेस्टर कमलेश मीणा और डॉक्टर डॉ. अजय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया और भीड़ को 100 मीटर दूर रखा. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाली. वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइजर गन का इस्तेमाल कर तेंदुए को बेहोश किया. करीब 45 मिनट के ऑपरेशन के बाद उसे पिंजरे में डाला गया. जांच में पाया गया कि यह वयस्क नर लेपर्ड करीब 4-5 वर्ष का है, जो शायद भोजन की तलाश में बस्ती में आया था. रेंजर महेंद्र सिंह ने बताया कि लेपर्ड स्वस्थ है. उसे कुंभलगढ़ अभयारण्य के घने जंगल में छोड़ा गया है. तेंदुए को कोई चोट नहीं आई है. टीम ने घर के अंदर और आस-पास पगमार्क और मल के नमूने भी एकत्रित किए ताकि उसकी मूवमेंट ट्रैक की जा सके.
शनिवार को भी तेंदुए का दिखा था मूवमेंट
घटना का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जिसमें लेपर्ड कमरे में इधर-उधर घूमता और खिड़की से बाहर झांकता दिख रहा है. वीडियो में ग्रामीणों चीखते नजर अस रहे हैं. गौरतलब है कि शनिवार को भी इसी इलाके में एक लेपर्ड खेतों में घूमता देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए थे. रविवार रात को कैमरों में लेपर्ड की मूवमेंट कैद हुई. कुराबड़ वन रेंज में पिछले 6 महीनों में 7 लेपर्ड साइटिंग हो चुकी हैं, लेकिन हमला कोई नहीं हुआ. वन विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि रात में अकेले बाहर न निकलें, खासकर बच्चों को तो बिल्कुल न निकलने दें. घरों के दरवाजे बंद रखें और पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें. वहीं लेपर्ड दिखने पर शोर मचाएं, लेकिन पत्थर न फेंकें. जंगली जानवर दिखते ही तुरंत वन विभाग को इस नंबर-1926 या 0294-2520000 पर सूचित करें.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
कुराबड़ में तेंदुए का खौफ! कच्चे घर में घुसा, वन विभाग रेस्क्यू कर छोड़ा
 


